Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: 'आपको मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने का अनुभव होना चाहिए'...कुंबले ने इस टीम के कप्तान को दी सलाह

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 04:13 PM (IST)

    मुंबई ने 2008 से 2012 तक केवल एक बार IPL फाइनल में जगह बनाई जहां वे धोनी के नेतृत्व वाली CSK से हार गए थे लेकिन जबसे शर्मा ने कप्तान नियुक्त किया तो उन्होंने 2013 से 2020 तक टीम को रिकॉर्ड तोड़ 5 आईपीएल खिताब दिलाए।

    Hero Image
    कुंबले ने रोहित शर्मा को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल का 16वां सीजन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को एक बार फिर चैंपियन बनाने के कोशिश करेंगे। मुंबई ने रोहित शर्मा को 2013 में रिकी पोंटिंग की जगह कप्तान बनाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई ने 2008 से 2012 तक केवल एक बार IPL फाइनल में जगह बनाई, जहां वे धोनी के नेतृत्व वाली CSK से हार गए थे, लेकिन जबसे शर्मा ने कप्तान के रूप में पदभार संभाला, तो उन्होंने 2013 से 2020 तक टीम को रिकॉर्ड तोड़ 5 आईपीएल खिताब दिलाकर टीम के इतिहास को बदल दिया।

    रोहित की कप्तानी पर की चर्चा

    ऐसे में आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने पिछले 10 वर्षों में शर्मा की कप्तानी शैली पर अपने विचार साझा किए हैं। जीओ सिनेमा के इनसाइडर प्रीव्यू पर कुंबले ने कहा, "वह यह कहने से नहीं डरता था कि उसे क्या कहना है। उनके पास काफी अनुभव था और सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेता था, लेकिन फिर अपने फैसले खुद लिए। आप एक कप्तान से यही चाहते हैं।"

    नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की दी सलाह

    कुंबले ने 2017 में रोहित के नई टीम का नेतृत्व करने के बारे में भी बात की और कहा, "2017 में एक नई टीम थी और कम स्कोर का बचाव करने के मामले में हमने उनसे जिस तरह की कप्तानी देखी, तभी आपका असली नेतृत्व सामने आता है।"

    कुंबले ने इसके बाद रोहित को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, "विशेष रूप से मौजूदा MI टीम के साथ, आपको मध्य क्रम में उस अनुभव की आवश्यकता है। कुछ शानदार बल्लेबाज हैं जो मुंबई इंडियंस के पास हैं, लेकिन मुझे लगता है कि बीच में रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी, सात से पंद्रह ओवरों को नियंत्रित करना बेहद महत्वपूर्ण है।"