Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं अनिकेत वर्मा? SRH के नए बिग-हिटर जिन्होंने IPL 2025 में LSG के खिलाफ 13 गेंद पर खेली तूफानी पारी

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 05:39 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे अनिकेत वर्मा ने अपना अधिकांश क्रिकेट मध्य प्रदेश में खेला है। घरेलू स्तर के आंकड़ों के मामले में उनके पास दिखाने के लिए कुछ खास नहीं था उन्होंने राज्य के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला था जिसमें वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन SRH के स्काउट्स ने उनके हुनर को पहचाना।

    Hero Image
    अनिकेत वर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बड़े हिटर फेल रहे, तो 23 साल अनिकेत वर्मा ने डटकर मुकाबला किया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 13 गेंद पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 276.92 रहा, जिसकी बदौलत एसआरएच ने सपाट पिच पर 190/9 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे अनिकेत वर्मा ने अपना अधिकांश क्रिकेट मध्य प्रदेश में खेला है। घरेलू स्तर के आंकड़ों के मामले में उनके पास दिखाने के लिए कुछ खास नहीं था, उन्होंने राज्य के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला था, जिसमें वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन SRH के स्काउट्स ने उनके हुनर को पहचाना। वह मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग, राज्य की स्थानीय T20 प्रतियोगिता में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

    भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेली उम्दा पारी

    उन्होंने भोपाल लेपर्ड्स के लिए छह मैचों में 273 रन बनाए, जिसमें 41 गेंद पर 123 रन और 13 छक्के शामिल हैं। उन्होंने अंडर-23 स्तर पर भी इसी तरह की फॉर्म दिखाई थी। अंडर-23 वन-डे टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ 75 गेंद पर आठ छक्कों की मदद से 101 रन बनाए थे। अनिकेत ने तीन साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था। चाचा अमित वर्मा ने अंकित की देखभाल की।

    दैनिक भास्कर के अनुसार, वे एक ऐसे दौर से गुजरे जब उसके पास भोपाल में रहने के लिए घर नहीं था और उसके कोच नंदजीत ने उस समय उसकी मदद की। जब वह अंकुर अकादमी में अपने क्रिकेट पर काम कर रहा था। दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में अनिकेत वर्मा ने अपनी जर्नी के बारे में खुलकर के बात की है।

    इन क्रिकेटरों से सीखना चाहते हैं हुनर

    अनिकेत ने कहा, हां, मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी मजबूत नहीं थी। सबसे पहले, मैं रेलवे यूथ क्रिकेट क्लब गया। वहां नंदजीत सर ने मुझे बुनियादी बातें सिखाईं। उसके बाद ज्योतिप्रकाश त्यागी सर ने मेरी बल्लेबाजी को बेहतर बनाया। अब मैं फेथ क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग लेता हूं।

    आईपीएल में स्टार खिलाड़ियों से मिलने के अपने सपने के बारे में उन्होंने कहा, मैं हार्दिक पांड्या से मिलना चाहता हूं। मैं उनसे फिटनेस, बैट फ्लो और उनकी हिटिंग क्षमता के बारे में बात करूंगा। उनके अलावा, मैं कोहली से फ्लिक शॉट, रोहित से पुल और पंत से फ्लिक शॉर्ट सीखना चाहूंगा। साथ ही, मैं धोनी से धैर्य और सामान्य ज्ञान के बारे में बात करूंगा। मैं बुमराह से पूछना चाहूंगा कि वह बल्लेबाजों को कैसे पढ़ते हैं। वह इस कला में माहिर हैं।

    यह भी पढ़ें- SRH vs LSG: 'हम किसी को 50-60 गेंद खेलने के लिए...', हार के बाद क्या भड़क गए पैट कमिंस, बल्लेबाजों को लिया आड़े हाथ?