रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद इस दिग्गज ने भी किया टेस्ट से रिटायरमेंट का एलान, बताया कब खेलेगा आखिरी मैच
हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन अब एक और खिलाड़ी ने टेस्ट से दूरी बनाने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी ने रोहित और विराट से पहले टेस्ट खेलना शुरू किया था और अब लगभग उनके साथ ही टेस्ट को अलविदा कह रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट का एलान किया है। अब विश्व क्रिकेट के एक और दिग्गज ने टेस्ट को अलविदा कह दिया है। इस खिलाड़ी का नाम है श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज। मैथ्यूज ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात का एलान किया। 37 साल के इस खिलाड़ी ने बयान जारी कर बताया है कि जून में बांग्लादेश के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच उनका आखिरी टेस्ट होगा।
मैथ्यू ने कोहली और रोहित से पहवे टेस्ट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने साल 2009 में गॉल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था। वह टेस्ट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने हैं।
यह भी पढ़ें- 'किसी को फैसला करने का अधिकार नहीं', रोहित-विराट के टेस्ट संन्यास पर गौतम गंभीर ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी
'अब अलविदा कहने का समय'
मैथ्यूज ने अपने बयान में कहा है कि ये उनके लिए काफी मुश्किल फैसला रहा है। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए अलविदा कहने का सही समय है। मैथ्यूज ने लिखा, "भारी दिल और कापी सारी न भूलने वाली यादों के साथ, मेरे लिए अब समय आ गया है कि मैं सबसे पसंदीदा प्रारूप को अलविदा कह दूं- इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट। बीते 17 साल से श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। कुछ भी देश की जर्सी में खेलने वाली भावना के बराबर नहीं है। मैंने क्रिकेट को अपना सबकुछ दिया है और वापसी में क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है।"
ऐसा रहा करियर
मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 118 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 44.62 की औसत से 8,167 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक जमाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 200 रन है जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बनाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।