Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB के हेड कोच ने अपने खिलाड़ी की तुलना महान ब्रायन लारा से की, Mitchell Starc की गेंद पर जड़े थे 3 छक्‍के

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 05:17 PM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कर्ण शर्मा की तुलना महान ब्रायन लारा से की। कर्ण शर्मा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 36वें मैच में आउट होने से पहले मिचेल स्‍टार्क द्वारा किए आखिरी ओवर में तीन छक्‍के जमाए थे। आरसीबी को केकेआर के हाथों करीबी मुकाबले में 1 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। जानें एंडी फ्लावर ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    एंडी फ्लावर ने कर्ण शर्मा की तुलना ब्रायन लारा से की

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कर्ण शर्मा की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शानदार लड़ाई की। आरसीबी को केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2024 के 36वें मैच में आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरुरत थी और उसके प्रमुख बल्‍लेबाज डगआउट पहुंच चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब कर्ण शर्मा ने मिचेल स्‍टार्क द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर में तीन छक्‍के जमाए और आरसीबी को जीत के बेहद करीब पहुंचाया। आरसीबी दुर्भाग्‍यवश 1 रन से मैच हार गई। आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने ड्रेसिंग रूम में भाषण देते समय कर्ण शर्मा की जमकर तारीफ की। आरसीबी ने इसका ए‍क वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें फ्लावर ने कर्ण शर्मा को ब्रायन लारा कहा।

    यह भी पढ़ें: आरसीबी के साथ हुई बेईमानी? अंपायर की गलती से मिल गई केकेआर को जीत! Virat Kohli के बाद अब बाउंड्री विवाद ने पकड़ा तूल- VIDEO

    आरसीबी की करीबी हार

    एंडी फ्लावर ने ड्रेसिंग रूम में कहा, ''कर्ण शर्मा, ब्रायन लारा? मैच हाथ से फिसल चुका था, लेकिन अंत में गजब की लड़ाई की। गेंद से भी अच्‍छी लड़ाई की।'' एंडी फ्लावर ने अपने गेंदबाजों के प्रयास की तारीफ की और कहा कि उन्‍होंने पहली बार हमला किया।

    आरसीबी के हेड कोच ने कहा, ''हमारे गेंदबाजों को देखना शानदार रहा। यह पहला मौका रहा जब हमारे गेंदबाजों ने बल्‍लेबाजों पर हमला किया।'' पता हो कि आईपीएल 2024 में आरसीबी की यह 8 मैचों में छठी हार रही। वह इस समय प्‍वाइंट्स में आठवें स्‍थान पर हैं। आरसीबी के लिए प्‍लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli को केकेआर के खिलाफ आउट देना कितना सही था? यहां आसान भाषा में समझें नियम