आखिर क्या है Ajinkya Rahane 2.0 का राज, धोनी की टीम में आते ही मचा रहे तबाही, बोले- अभी तो बेस्ट आना...
Ajinkya Rahane 2.0 MS Dhoni CSK अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2023 में नए अवतार में नजर आए हैं। रहाणे लगातार बल्ले से तबाही मचा रहे हैं। सीएसके के बल्लेबाज का ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे का नया अवतार देखने को मिला है। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इससे पहले रहाणे को किसी ने भी इस कदर बल्ले से तबाही मचाते हुए नहीं देखा था। यही वजह है कि हर कोई जानना चाहता है कि 100 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरने वाला बल्लेबाज कैसे 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ कर रहा है। रहाणे ने अपने 2.0 अवतार के पीछे का राज खुद खोल दिया है।
KKR के खिलाफ मचाई थी रहाणे ने तबाही
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रहाणे ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी। सीएसके के बल्लेबाज ने महज 29 गेंदों पर 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। रहाणे ने 244 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी इस तूफानी पारी में छह चौके और पांच छक्के जमाए थे।
रहाणे ने खोला राज
मैच के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए रहाणे ने कहा, "मैं आपको एक चीज ही बता सकता हू्ं। मैंने अपनी इस पारी का खूब आनंद लिया। मैं काफी खुश हूं कि हमने इस मुकाबले में जीत दर्ज की।" चेन्नई के बल्लेबाज ने अपनी सफलता का क्रेडिट एमएस धोनी को देते हुए कहा कि उनको मौके की तलाश थी, जो उनको माही ने दिया। रहाणे ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, "जब आप धोनी भाई की अगुवाई में खेलते हो, तो आपको काफी चीजें सीखने को मिलती हैं। बतौर बल्लेबाज और क्रिकेटर आप हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचते हैं।"
धोनी को दिया रहाणे ने क्रेडिट
रहाणे ने आगे कहा, "जिस तरह से यह फॉर्मेट विकसित हो रहा है उसको देखते हुए मुझे लगता है कि आपको अपने कौशल को लगातार बेहतर करना होगा। मैं हमेश ही अपनी बैटिंग में सुधार करता रहा हूं। मैं अब अपने शॉट्स को दिखा पा रहा हूं, क्योंकि सीएसके ने मुझे ऐसा करने का मौका दिया है।"
येलो जर्सी पहनते ही नए अवतार में नजर आ रहे रहाणे ने कहा कि उन्होंने अब तक खेली अपनी सभी पारियों का लुत्फ उठाया है, लेकिन उन्हें अभी लगता है कि उनका बेस्ट आना बाकी है। रहाणे आईपीएल 2023 में खेले 5 मैचों में 199 के स्ट्राइक रेट से अब तक 209 रन कूट चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।