SRH vs PBKS: 'मैं उनसे बात करता हूं', अभिषेक शर्मा को कहां से मिला शतक जड़ने का जोश, शतकवीर ने किया खुलासा
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शनिवार 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। अभिषेक शर्मा ने 55 गेंद पर 141 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने अपने शतक के लिए युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव को खास धन्यवाद दिया। साथ ही टीम के कोच और कप्तान का भी आभार जताया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने खास अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने एक पर्ची पर एक खास संदेश लिखकर अपना शतक फैंस को समर्पित किया। हालांकि, मैच के बाद उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के लिए दो शख्स को थैंक्स कहा।
अभिषेक शर्मा ने 246 रन के रनचेज के दौरान 141 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान 14 चौके और 10 गगनचुंबी सिक्स लगाए। शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने एक पर्ची निकाली, जिस पर लिखा था 'यह ऑरेंज ऑर्मी के लिए था।' हालांकि, मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव और युवराज सिंह को धन्यवाद दिया।
'मैं कुछ नया करना चाहता था'
अभिषेक ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फॉर्म से गुजरना आसान नहीं होता। टीम और कप्तान का बल्लेबाजों को बहुत सरल संदेश है। हालांकि, मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था। ट्रेविस से बात हुई और यह हम दोनों के लिए एक खास दिन था। अगर आपने मुझे करीब से देखा हो, तो मैं कभी भी विकेट के पीछे शॉट नहीं खेलता। लेकिन आज मैं कुछ नए शॉट्स आजमाना चाहता था और इस पिच पर वो करना आसान था।
'यूवी पाजी और सूर्या को धन्यवाद'
शतकवीर ने आगे कहा, मेरी पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतजार कर रही थी क्योंकि वे SRH के लिए लकी रहे हैं। हेड के साथ साझेदारी ने मुझे आत्मविश्वास दिया। हां, यह पारी मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मैं उस हार के सिलसिले को तोड़ना चाहता था। लगातार चार मैच हारना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन हमने कभी उस बारे में टीम में बात नहीं की। खास धन्यवाद युवी पाजी और सूर्यकुमार को भी, जो लगातार मेरे संपर्क में रहे हैं।
बता दें कि रनों की बारिश वाले मैच में SRH ने बाजी मारी। ये जीत उनके लिए संजीवनी की तरह होगी, क्योंकि लगातार चार हार से उनका सीजन काफी खराब जा रहा था। पंजाब ने भी 245 का स्कोर खड़ा करने में काफी मेहनत की थी। उनके पास इसे बचाने का मौका था। हालांकि, लचर फील्डिंग ने उनका काम खराब किया। यश ठाकुर ने अगर वो नो-बॉल नहीं डाली होती तो भी टीम का फायदा हो सकता था।
यह भी पढ़ें- SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, 40 गेंद पर जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।