Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs SRH: अभिषेक शर्मा और दिग्‍वेश राठी के बीच हुआ जोरदार लफड़ा, Video ने मचाई तबाही

    लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान लड़ाई देखने को मिली। एसआरएच के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी ने जश्न मनाने लगे। यह अभिषेक को पंसद नहीं आया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गया। अंपायर्स और खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 19 May 2025 11:08 PM (IST)
    Hero Image
    दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच हुई लड़ाई। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। ये दो खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक को आउट करने के बाद राठी जश्न मना रहे थे, इसके बाद अभिषेक के साथ बहस शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना हैदराबाद की पारी के 8 ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ। दिग्वेश राठी अपना दूसरा ओवर कर रहे थे। तीसरी गेंद पर अभिषेक आगे निकल कर एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाने गए। कनेक्शन अच्छा नहीं बना और स्वीपर कवर पर आगे भागते हुए शार्दुल ठाकुर ने कैच लपका।

    दिग्वेश और अभिषेक के बीच हुई बहस

    इसके बाद दिग्वेश राठी ने फिर से साइन वाला सेलीब्रेशन किया और अभिषेक को बाहर जाने का इशारा कर बैठे। इस अभिषेक भड़क गए और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। काफी देर तक दोनों खिलाड़ी बहस करते रहे। इसके बाद अंपायर्स और पंत के साथ साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया।

    दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बहस के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बहस के बाद दोनों पर फाइन का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले भी दिग्वेश राठी को उनके सेलीब्रेशन के लिए फाइन किया जा चुका है।

    रवि बिश्नोई के ओवर में जड़े चार लगातार सिक्स

    अभिषेक शर्मा ने आउट होने से पहले 18 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में चार लगातार सिक्स लगाए। वह 20 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए। इसमें चार चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

    मैच की बात करें तो टॉस हराने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 205 रन बनाए। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दी।

    यह भी पढे़ं- Harshal Patel ने IPL में कर डाला बड़ा कारनामा, तोड़ दिया Yuzvendra Chahal का धांसू रिकॉर्ड