Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट से रिटायर होने के फैसला क्यों हो सकता सही? ये है 3 कारण

    Virat Kohli Test Retirement Reasons भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई को भी दे दी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 10 मई की सुबह कोहली के रिटायरमेंट की खबर से फैंस का दिल टूट चुका है। ऐसे में जानते हैं 3 कारण क्यों कोहली टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 10 May 2025 09:57 AM (IST)
    Hero Image
    Reasons of Virat Kohli Test Retirement: कोहली क्यों लेना चाह रहे हैं टेस्ट से संन्यास?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Test Retirement Reasons: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई को भी दे दी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 10 मई की सुबह कोहली के रिटायरमेंट की खबर से फैंस का दिल टूट चुका है। फैंस अभी रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट की खबर को पचा नहीं पाए थे कि कोहली को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स सामने आने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी, लेकिन रिपोर्ट में ये कहा गया है कि बीसीसीआई के टॉप लेवल अधिकारी ने किंग कोहली को इस फैसले पर दोबारा सोचने को कहा है, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि वह अब अपना मन बदलेंगे।

    टी20 इंटरनेशनल में रोहित और कोहली के एक साथ संन्यास लेने के बाद अब टेस्ट से रोहित के बाद कोहली रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं। ऐसे में जानते हैं 3 बड़ी जगह क्यों कोहली के टेस्ट से संन्यास का ये सही समय है?

    Virat Kohli क्यों लेना चाह रहे हैं टेस्ट से संन्यास?

    1. युवा खिलाड़ियों को मिले पर्याप्त मौके

    36 साल के विराट कोहली (Virat Kohli Test Career) ने अब तक टेस्ट में अब तक 123 मैच खेलते हुए 9230 रन बना लिए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 30 शतक और 51 अर्धशतक निकले हैं। किंग कोहली अपनी बढ़ती उम्र की वजह से टेस्ट से संन्यास लेने का इसलिए भी मन बना रहे हैं, क्योंकि वह युवा खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके देना चाहते होंगे।

    2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और टेस्ट फॉर्म में लगातार गिरावट

    विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट (Virat Kohli Test Cricket) में बल्ला कुछ समय से शांत रहा है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली एक ही तरीके से बार-बार आउट होते दिखे थे। वह लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंदों पर विकेट के पीछे आउट हुए थे। भले ही सीरीज में पर्थ टेस्ट में कोहली ने 100 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वह रन बनाने को संघर्ष करते दिखे।

    इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-3 से हार का सामना किया था। उससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था, तब भी किंग कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे थे और तीन मैच में 100 रन भी नहीं बना पाए थे। 15 की औसत से उनके बल्ले से 93 रन निकले थे। ऐसे में हो सकता है अपने प्रदर्शन में गिरावट की वजह से उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेने का मन बनाया होगा।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: रोहित के बाद कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का बनाया मन! BCCI को दी जानकारी

    2011 से टेस्ट में डेब्यू करने वाले कोहली ने 2019 तक शानदार परफॉर्मेंस किया। उनका बैटिंग औसत 54 का था, जिसमें उन्होंने 27 शतक जड़े थे, लेकिन 2020 के बाद से उनका ग्राफ गिरता चला गया। 2020 से कोहली ने 39 मैच में 2028 रन बनाए हैं, जिसमें महज 3 शतक निकले।

    3. ODI WC 2027 पर फोकस

    विराट 36 साल के हैं और उन्हें साल 2027 का वनडे विश्व कप खेलना है तो उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा। कोहली अपना वर्क लोड कम करना चाहते हैं ताकि वह विश्व कप 2027 पर अपना पूरा फोकस कर सकें।