Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs IND: जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए कही बड़ी बात, बोले- खुद को साबित करने...

    जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज और जाने माने कोच एंडी फ्लावर का मानना है जिम्बाब्वे दौरा भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सबसे अच्छा अवसर है। आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ टी20 सीरीज रोमांचक होने वाली है। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को साबित करना होगा।

    By Jagran News Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 07 Jul 2024 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    एंडी फ्लावर ने भारतीय युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। फाइल फोटो

    नितिन नागर, जागरण नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज और जाने माने कोच एंडी फ्लावर का मानना है जिम्बाब्वे दौरा भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सबसे अच्छा अवसर है। एक आईपीएल फ्रेंचाइजी का कोच होने के नाते भी यह देखना काफी रोमांचक होगा कि ये युवा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि अगले साल आईपीएल की बड़ी नीलामी होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लावर ने कहा कि पांच मैचों की यह टी-20 सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होगी। जिम्बाब्वे की टीम में कप्तान सिकंदर रजा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदाई चतारा जैसे कई गेंदबाज हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे। फिर भी जहां तक दोनों टीमों का प्रश्न है तो मैं भारतीय टीम को सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार मान रहा हूं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी-20 मैच रविवार को खेला जाएगा, जिसका प्रसारण सोनी स्पो‌र्ट्स नेटवर्क पर होगा।

    युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में दिखाया है अपना दम

    एंडी फ्लावर ने 'दैनिक जागरण' से विशेष बातचीत में कहा कि शुभमन की कप्तानी वाली भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं इसे भारत की ए टीम ही मानूंगा। भारतीय चयनकर्ताओं ने एक मजबूत टीम चुनी है। टीम में अभिषेक, नीतीश रेड्डी, रियान पराग सहित कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और अब मैं इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलता देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं।

    एंडी फ्लावर ने आगे कहा कि भारत की टी-20 टीम में रोहित, विराट और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद एक खालीपन आया है और ये युवा खिलाड़ियों के लिए भी खुद को टीम में स्थापित करने का अच्छा अवसर है। मैं मानता हूं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज से कई कहानियां निकलेंगी।

    रोहित, विराट की जगह लेने को कई युवा तैयार

    टी-20 टीम में रोहित, विराट की जगह भरने के प्रश्न पर एंडी ने कहा, मेरा मानना है कि यशस्वी जायसवाल वो बल्लेबाज हैं, जो भारत के लिए अब ओपनिंग करते दिखेंगे। वह टी-20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे। अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड शानदार हैं, उन्हें देखना भी काफी दिलचस्प होगा। कप्तान शुभमन गिल हैं, जो आईपीएल में कप्तानी भी करते हैं और साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड भी शानदार हैं। इसके साथ ही हमें रियान पराग को नहीं भूलना चाहिए। वह तेज गेंदबाजों को अच्छा खेलता है और उसका स्ट्राइक रेट भी कमाल का है। मेरा मानना है ये वे खिलाड़ी हैं जो आपको भविष्य की टीम इंडिया में लगातार खेलते दिखेंगे।

    फुटबॉल की राह पर बढ़ रहा है क्रिकेट

    आईपीएल फ्रेंचाइजी रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कोच फ्लावर का मनाना है कि जिस तरह से पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ रही है। हमें आने वाले समय में फुटबॉल की तरह क्लब क्रिकेट ही ज्यादा देखने को मिले। फ्लावर ने कहा कि निसंदेह क्रिकेट भी फुटबॉल माडल की राह पर चल रहा है। हमने आईपीएल में यह देखा है कि लोगों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट कितना लोकप्रिय है।

    यह भी पढे़ं- IND vs ZIM के बीच T20I इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 प्लेयर्स, इस भारतीय को ना चुनकर BCCI ने कर दी बड़ी गलती?

    उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में काफी निजी निवेश आ रहा है और कई क्रिकेटर इसमें खेलना पसंद कर रहे हैं। जनवरी में ऐसी स्थिति होती है कि एक ही समय पर आईएलटी-20, एसए टी-20, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग चल रही होती हैं। ये खिलाड़ियों और उनके एजेंट के लिए काफी अच्छा है। मेरा मानना है कि हमें टी-20 विश्व कप को भी वनडे विश्व कप की तरह चार साल में आयोजित कराना चाहिए क्योंकि इससे इसका रोमांच बना रहेगा। हर दो साल में कराने से ये काफी सामान्य हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: युवा बल्लेबाजों ने डुबोई टीम इंडिया की नैया, जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं बने 116 रन, 13 रनों से मिली बुरी हार