Virat Kohli: क्रिकेट से एक महीने दूर रहेंगे विराट कोहली, इस जगह परिवार से साथ बिताएंगे वक्त
Virat Kohli विराट कोहली इन दिनों बेहद खराब फार्म से गुजर रहे हैं साथ ही साथ उनके करीबी लोगों के मुताबिक वो मानसिक रूप से काफी दवाब भी महसूस कर रहे हैं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली तीसरे वनडे में हिस्सा लेने के बाद विराट कोहली एक महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस दौरान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं एक महीने तक विराट कोहली इंग्लैंड में ही रहेंगे और अपने परिवार से साथ वक्त बिताएंगे। एक महीने तक क्रिकेट से पूरी तरह से दूर रहने के बाद विराट कोहली एशिया कप 2022 के लिए वापसी करेंगे।

- एक महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे विराट कोहली
- इंग्लैंड में परिवार से साथ बिताएंगे समय
- एक अगस्त से एशिया कप के लिए शुरू करेंगे तैयारी
- वेस्टइंडीज दौरे से रहेंगे टीम से बाहर
विराट कोहली इन दिनों बेहद खराब फार्म से गुजर रहे हैं साथ ही साथ उनके करीबी लोगों के मुताबिक वो मानसिक रूप से काफी दवाब भी महसूस कर रहे हैं। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका पहले से इंग्लैंड में ही उनके साथ ही हैं। इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक कोहली की मां (सरोज) भी इस दौरान उनके साथ ही रहेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि सारी मानसिक परेशानी से उबरने के लिए वो अपने पूरे परिवार के साथ इंग्लैंड में ही किसी अज्ञात स्थान पर जाएंगे जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
एक महीने की छुट्टी के बाद विराट कोहली एक अगस्त से एशिया कप 2022 को ध्यान में रखते हुए अभ्यास शुरू करेंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने की वजह से कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि कोहली को वहां जाना चाहिए था जिससे कि उन्हें अपनी फार्म में वापस आने का मौका मिले। वैसे विराट के करीबी सहयोगियों का मानना है कि एक महीने के ब्रेक से विराट कोहली को काफी लाभ होगा। विराट कोहली ने अपनी पत्नी के साथ लंदन में कीर्तन में भाग लेने के लिए आध्यात्मिक मदद भी मांगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।