Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं WPL में अच्‍छा खेलूंगी तो टीम इंडिया में मिल सकती है एंट्री- श्वेता सेहरावत

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 09:13 PM (IST)

    श्वेता की इस शानदार खेल के दम पर उन्हें वूमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में यूपी फ्रेंचाइजी ने खरीदा। उन्होंने डब्ल्यूपीएल और अपने क्रिकेट करियर को लेकर दैनिक जागरण संवाददाता संजय सावर्ण से बात की पेश हैं उसके मुख्य अंश-

    Hero Image
    श्वेता सेहरावत के साथ दैनिक जागरण की खास बातचीत। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, संजय सावर्ण। श्वेता सेहरावत ने विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का मुजायरा आईसीसी द्वारा आयोजित पहली महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान पेश किया। इस टूर्नामेंट में दिल्ली की इस खिलाड़ी ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका अदा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता की इस शानदार खेल के दम पर उन्हें वूमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में यूपी फ्रेंचाइजी ने खरीदा। उन्होंने डब्ल्यूपीएल और अपने क्रिकेट करियर को लेकर दैनिक जागरण संवाददाता संजय सावर्ण से बात की, पेश हैं उसके मुख्य अंश-

    पहली बार भारतीय महिला आईपीएल में यूपी टीम का हिस्सा बनकर कैसा महसूस हो रहा है?

    -- जब मुझे यूपी फ्रेंचाइजी ने खरीदा तब मुझे काफी अच्छा लगा कि मैं डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बन गई हूं। मैं नीलामी के दौरान अभ्यास कर रही थी, लेकिन मुझे संदेश मिल गया था और इससे मेरे माता-पिता भी काफी खुश हैं।

    डब्ल्यूपीएल में सेलेक्शन को आप अपने करियर का कितना बड़ा टर्निंग प्वाइंट मानती हैं?

    - यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है और मैं इसे अपने करियर को आगे बढ़ाने के बड़े कदम के रूप में देख रही हूं। मेरा मानना है कि अगर मैं इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती हूं तो हो सकता है मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिले।

    क्या आप अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनना चाहती थीं?

    -- मेरा मकसद भारतीय टीम के लिए खेलना है और उसका हिस्सा बनने के लिए मुझे बहुत अच्छा खेलना है। मुझे यूपी की तरफ से खेलने का मौका मिला है तो मैं इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करूंगी।

    आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर से आप सबकी मुलाकात हुई तो उनसे क्या बातचीत हुई?

    -- सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े प्लेयर से मिलना काफी बड़ी बात थी। उन्होंने पूरी टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएं दीं। उनसे मुलाकात करके हम सभी काफी प्रेरित हुए।

    भारतीय क्रिकेट में आपके पसंदीदा पुरुष और महिला क्रिकेटर कौन हैं और क्यों?

    -- भारतीय पुरुष खिलाड़ियों में मुझे विराट कोहली सबसे ज्यादा पसंद हैं। मुझे कोहली के खेलने का अंदाज काफी पसंद है और उनके पास रेंज ऑफ शाट्स काफी है। वहीं महिला भारतीय क्रिकेटर में मैं स्मृति मंधाना को पसंद करती हूं। मुझे उनका गेम काफी पसंद है और वो तकनीकी तौर पर काफी मजबूत हैं। मैं कोहली और मंधाना का काफी वक्त से फालो करती हूं।

    साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में आप किसे ट्राफी की दावेदार मानती हैं?

    --मैं भारत को सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखती हूं। हालांकि, आस्ट्रेलिया की टीम भी काफी अच्छी है तो उस टीम की दावेदारी को भी नहीं नकारा जा सकता है।

    एक क्रिकेटर के तौर पर आपका सबसे बड़ा सपना क्या है?

    -- मेरा यही सपना है कि मैं अपने देश के लिए खेलूं और अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को ज्यादा से ज्यादा जीत दिला सकूं। सबसे बड़ी बात यह है कि टीम की जीत के साथ हमारा सम्मान जुड़ा है और इससे ही सबकुछ है।

    आप ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन किसी अन्य क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिले तो आप सहज रहेंगी?

    -- बिल्कुल मैं टीम के लिए खेलना चाहती हूं और जहां भी जरूरत होगी मैं उपलब्ध रहूंगी। मैंने वर्ल्ड कप के दौरान भी ओपनिंग के अलावा अन्य क्रम पर बल्लेबाजी की थी।