Nicholas Pooran Exclusive Interview: निकोलस पूरन का बड़ा दावा, कहा- IPL को स्वादिष्ट बनाता है कैरेबियाई जायका
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के उपकप्तान निकोलस पूरन का कहना है कि इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बेहद खास है। टीम काफी संतुलित है और खिताब जीतने की दावेदार भी है। निकोलस ने कहा कि आईपीएल टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए एक अच्छा मंच है। उन्होंने यह भी कहा कैरेबियाई खिलाड़ियों के खेलने से आईपीएल का जायका स्वादिष्ट होता है।

नई दिल्ली, अभिषेक त्रिपाठी। लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के उपकप्तान निकोलस पूरन का कहना है कि इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बेहद खास है। टीम काफी संतुलित है और खिताब जीतने की दावेदार भी है। निकोलस ने कहा कि आईपीएल टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए एक अच्छा मंच है। कैरेबियाई खिलाड़ियों के खेलने से आईपीएल का जायका स्वादिष्ट होता है। निकोलस पूरन से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। पेश हैं प्रमुख अंश :
आप आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने का अनुभव कितना अलग है?
--मेरा अनुभव बहुत शानदार रहा है। एलएसजी के साथ पिछले वर्ष मेरा दूसरा सत्र था। अब मैं इस वर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना किसी भी खिलाड़ी के लिए खास है। मैं इस टीम के साथ आगे भी बना रहना चाहूंगा और आशा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
आप मध्यक्रम में अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हो। भारतीय उपमहाद्वीप में स्पिन की मददगार पिचों पर ये काफी चुनौतीपूर्ण होता है। कैरेबियाई धरती से आकर यहां खेलना कितना मुश्किल होता है?
-- मुझे लगता है कि आधा टूर्नामेंट हो जाने के बाद यहां की पिचों पर खेलना ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है। मेरे लिए किसी नंबर पर बल्लेबाजी करना अहम नहीं है। मेरा काम बस परिस्थितियों के अनुसार टीम को आगे लेकर जाना है और निरंतर रन बनाना है। मेरे लिए अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाना अहम है। एक क्रिकेटर के रूप में आपको ऐसी चुनौतियों का सामना करना होता है।
एक बल्लेबाज को पहली गेंद को हिट करने के लिए क्या चाहिए होता है, विशेषकर जब फील्ड खुली होती है?
-- बल्लेबाज के लिए आत्मविश्वास सबसे आवश्यक है। आपको कंडीशन के अलावा गेंदबाज और क्षेत्ररक्षण को देखना होता है। जब आप पहली गेंद से हिट करने की कोशिश करते हो तो उसमें आपका आत्मविश्वास झलकना चाहिए क्योंकि उस समय आउट होने के ज्यादा मौके होते हैं लेकिन आपको ऐसी परिस्थिति में निडर होना पड़ता है। जो जितना निडर होता है उसे खेलने में आसानी होती है।
केएल राहुल को नेतृत्वकर्ता के रूप में कैसे परिभाषित करेंगे?
-- केएल कुशल नेतृत्वकर्ता हैं। आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं, जिस कारण पिछले दो सत्रों में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। 2022 में हम प्लेआफ में पहुंचे थे। पिछले साल दुर्भाग्य से वह बीच सत्र में चोटिल हो गए थे लेकिन इस बार वह पूरी तरह फिट हैं और टीम उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करने को उत्साहित हैं। राहुल काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। हम भी उनका पूरा साथ देने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल में अनोखे कैरेबियन जायके को लेकर क्या कहेंगे। कैरेबियाई क्रिकेटर आईपीएल के लिए आदर्श रूप में दिखाई देते हैं। इसकी वजह क्या है?
-- बिलकुल, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड इस लीग में खेले हैं और कई बड़े कैरेबियाई सितारे इसमें खेल रहे हैं। आईपीएल हमारे लिए दूसरा प्यार है। अभी जो कैरेबियाई खिलाड़ी यहां खेल रहे हैं, वे गेल और पोलार्ड की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। आशा है कि आईपीएल के जरिये भारत में भविष्य में भी कैरेबियाई क्रिकेटरों को प्यार मिलता रहेगा। आईपीएल को कैरेबियाई जायका स्वादिष्ट बनाता है।
केएल राहुल शुरुआती कुछ मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। टीम में क्विंटन डिकाक भी हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ती है तो क्या आप विकेटकीपर की भूमिका के लिए तैयार रहेंगे?
-- बिलकुल, मैं टीम की आवश्यकता अनुसार खेलने के लिए तैयार हूं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं आफ स्पिन गेंदबाजी करने के लिए भी तैयार हूं। मैंने आफ स्पिन का अभ्यास भी किया है।
एलएसजी के लिए यह तीसरा आईपीएल है। टीम के खिताब जीतने की कितनी संभावना है?
-- एलएसजी के जीतने का अच्छा अवसर है। हमारी टीम काफी संतुलित है और सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हैं। हम एकजुट होकर खेलेंगे तो हमारे जीतने की संभावना उतनी ही प्रबल होगी। अभी टूर्नामेंट शुरू हुआ है और दो महीने तक चलेगा। अगर आप तब मुझसे ये प्रश्न पूछोगे तो मेरा उत्तर अलग होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।