Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असल हकदार मैं नहीं बल्कि वो है', प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कप्तान शनाका ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 06:00 AM (IST)

    Dasun Shanaka श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच (IND vs SL 2nd T20 Match) में भारतीय टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि श्रीलंका टीम की इस जीत में अहम योगदान कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का रहा।

    Hero Image
    Dasun Shanaka: IND vs SL 2nd T20 Match (Photo-design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Dasun Shanaka। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच (IND vs SL 2nd T20 Match) में भारतीय टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रीलंका ने जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। बता दें कि श्रीलंका टीम की इस जीत में अहम योगदान कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का रहा, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का स्कोर खड़ा करने में खास मदद की। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे टी-20 में कप्तान Dasun Shanaka बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

    दरअसल, भारतीय टीम के खिलाफ श्रीलंका टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए टीम को एक मजबूत पकड़ दी थी। जहां पथुम निशांका ने 33 रन, तो कुसल मेंडिस ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। बता दें कि कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टीम की पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और 22 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्रिक रेट 254.55 का रहा। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

    'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद कप्तान शनाका ने कहा कि ''मैं खुश हूं कि टीम के लिए एक कप्तानी पारी खेल पाया। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम मिडिल ओवर में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे क्योंकि सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छा सेट अप किया था। अगर मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी होती तो ये लक्ष्य और बढ़ सकता था।''

    Dasun Shanaka ने सूर्या-अक्षर की जमकर की तारीफ

    इसके साथ ही उन्होंने (Dasun Shanaka) टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ''सूर्या और अक्षर बेहतरीन थे, लेकिन फिर भी हम धैर्य बनाए रखने में सफल रहे। विशेष रूप से भारतीय परिस्थितियों में भारत के ख़िलाफ़ इस तरह के टोटल का बचाव करना अच्छा है।"

    यह भी पढ़िए:

    छक्कों की हैट्रिक लगाने के साथ ही अक्षर पटेल ने अपने नाम किए बड़े रिकॉर्ड, रविंद्र जडेजा को छोड़ा पीछे