Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs IND: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्‍बाब्‍वे टीम का एलान, स्‍क्वॉड में इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 06:40 PM (IST)

    Zimbabwe squad for T20I series against india टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद अब भारतीय टीम जिम्‍बाब्‍वे का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। सीरीज की शुरुआत से पहले जिम्‍बाब्‍वे ने अपने स्‍क्वॉड का एलान कर दिया। मेजबान टीम में अब स्‍टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है

    Hero Image
    दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे 5 मुकाबले। इमेज- जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद अब भारतीय टीम जिम्‍बाब्‍वे का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। सीरीज की शुरुआत से पहले जिम्‍बाब्‍वे ने अपने स्‍क्वॉड का एलान कर दिया है। मेजबान टीम में स्‍टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है। दरअसल, जिम्‍बाब्‍वे ने अपने स्‍क्वॉड में अंतुम नकवी को शामिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन प्‍लेयर्स की हुई वापसी

    टीम में वेस्ली माधेवेरे, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, इनोसेंट कैया और मिल्टन शुम्बा के साथ तेंदई चटारा की वापसी हुई है। क्लाइव मदांदे, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तदिवानाशे मारुमनी और फराज अकरम ने अपनी जगह को बरकरार रखा है। अप्रैल में जिम्‍बाब्‍वे ने बांग्‍लादेश का दौरा किया था। इस टी20 सीरीज का हिस्‍सा रहे 5 प्‍लेयर्स को भारत के खिलाफ टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स के सिलेक्‍शन पर विचार ही नहीं हुआ।

    अंतुम नकवी का प्रदर्शन

    अंतुम नकवी ने इंटरनेशनल डेब्‍यू नहीं किया है। उन्‍होंने अब तक खेले 7 टी20 की 5 पारियों में 34.50 की औसत और 146.80 की स्‍ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 38 रन है। टी20 में अंतुम नकवी ने 9 विकेट भी चटकाए हैं। उन्‍होंने 8 लिस्‍ट ए मैच की 8 पारियों में 514 रन बनाए हैं और 9 शिकार किए हैं।

    ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, 10 विकेट से दर्ज की यादगार जीत

    टी20 सीरीज के लिए जिम्‍बाब्‍वे टीम

    सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चटारा , ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेर, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुज़ारबानी , डायोन मायर्स, अंतम नकवी , रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

    जिम्‍बाब्‍वे दौरे के लिए भारतीय टीम

    शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।

    5 मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल

    पहला टी20: 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

    दूसरा टी20: 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

    तीसरा टी20: 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

    चौथा टी20: 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

    5वां टी20: 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

    ये भी पढ़ें: बारबाडोस में तूफान बेरिल ने लिया भयानक रूप, शहर में कर्फ्यू जैसे हालात; जानें भारतीय टीम को निकालने का क्‍या है प्‍लान