Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zaheer Khan ने एक सीजन बाद ही छोड़ा लखनऊ सुपरजायंट्स का साथ, क्‍या संजीव गोयनका और कोच लैंगर हैं वजह?

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:02 PM (IST)

    जहीर खान ने आईपीएल के एक सीजन बाद ही लखनऊ सुपरजायंट्स का साथ छोड़ दिया है। जहीर खान एलएसजी के टीम मेंटर की भूमिका निभा रहे थे। जहीर खान ने गुरुवार को अपने फैसले के बारे में लखनऊ सुपरजायंट्स को जानकारी दी। जहीर खान अगस्‍त 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स से जुड़े थे। जहीर खान ने एलएसजी के साथ दो साल का अनुबंध किया था।

    Hero Image
    जहीर खान ने लखनऊ सुपरजायंट्स से किया किनारा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जहीर खान ने लखनऊ सुपरजायंट्स का साथ छोड़ दिया है। जहीर खान लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ टीम मेंटर के रूप में जुड़े थे। हैरानी की बात है कि जहीर ने केवल एक सीजन के बाद ही फ्रेंचाइजी से दूरी बना ली जबकि उनका अनुबंध दो साल का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहीर खान ने अगस्‍त 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ दो साल का करार किया था। उन्‍होंने स्‍काउटिंग, योजना बनाने और रणनीति बनाने की जिम्‍मेदारी ली थी। गौतम गंभीर ने आईपीएल 2023 के बाद विदाई ली थी, जिसके बाद जहीर खान फ्रेंचाइजी से जुड़े थे।

    गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर की भूमिका अपनाई और इसके बाद से वो भारतीय टीम के हेड कोच बने। वहीं, जहीर खान 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के साथ थे।

    क्‍या है जहीर के जाने का कारण

    ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जहीर खान के पद छोड़ने का कारण साफ है। फ्रेंचाइजी के लिए जहीर का दृष्टिकोण हेड कोच जस्टिन लैंगर और टीम मालिक संजीव गोयनका से मेल नहीं खा रहा था। वैसे, जहीर खान का कप्‍तान ऋषभ पंत के साथ रिश्‍ता काफी मजबूत है, लेकिन अलग-अलग सोच के कारण वो प्रभावित हुए।

    इस कारण आईपीएल 2025 के दूसरे हाफ में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन खराब होता गया। याद दिला दें कि आईपीएल 2022 और 2023 में एलएसजी ने प्‍लेऑफ तक का सफर तय किया था। मगर पिछले दो सीजन में वो नॉकआउट के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी।

    एलएसजी का प्रदर्शन

    आईपीएल 2025 की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर रही। उसने 14 में से छह मैच जीते थे। लखनऊ का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अलग-अलग रहा। उसने शुरुआती आठ मैचों में पांच जीत दर्ज की, लेकिन अगले 6 मैचों में वो केवल एक जीत हासिल कर सकी। वहीं, अपने होमग्राउंड इकाना स्‍टेडियम पर एलएसजी ने 8 मैच खेले, लेकिन केवल दो में जीत दर्ज कर सकी।

    जहीर की रणनीति का फायदा

    लखनऊ सुपरजायंट्स ने मेगा नीलामी में सुर्खियां बटोरी जब उसने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। टीम उनके ईर्द-गिर्द तैयार की गई, लेकिन जहीर को जल्‍द ही नियुक्‍त किया गया और उन्‍होंने सीजन में टीम से बेहतर प्रदर्शन कराने के लिए अपनी सोच बताई।

    जहीर खान ने कहा कि ऋषभ पंत को ओपनिंग पर एडेन मार्करम और मिचेल मार्श की जोड़ी को भेजना चाहिए। जहीर की यह रणनीति कप्‍तान और लीडरश‍िप ग्रुप को पसंद आई। और इससे नंबर-3 निकोलस पूरन को आराम मिले।

    काम कर गया प्‍लान

    बल्‍लेबाजों की भूमिका स्‍पष्‍ट होने से उन्‍हें निरंतर खुलकर खेलने की सहूलियत मिली। मार्करम ने आईपीएल में पहले कभी ओपनिंग नहीं की थी जबकि मार्श आईपीएल में प्रभाव नहीं छोड़ सके थे।

    फिर भी जहीर का प्‍लान काम कर गया। मार्श पांचवें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने 163.70 के स्‍ट्राइक रेट से 627 रन बनाए। पूरन ने 196.25 के स्‍ट्राइक रेट से 524 रन बनाए और मार्करम ने 148.82 के स्‍ट्राइक रेट से 445 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- '7 भारतीय खिलाड़ियों का करियर गटर में बहा दिया...', युवराज सिंह के पिता Yograj ने BCCI पर लगाए सनसनीखेज आरोप

    यह भी पढ़ें- 'ये देख मिस्टर फतेहसिंह...', Zaheer Khan ने विराट कोहली को दिखाई अपने बेटे की पहली झलक; VIDEO वायरल