Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chahal Vs Shreyas Net Worth: चहल या श्रेयस, किसकी नेटवर्थ है ज्यादा? जानिए एक साल में कितना कमा लेते हैं दोनों स्टार

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 03:22 PM (IST)

    भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के अलग होने की खबरें चर्चा में हैं। इस बात को हवा तब लगी जब चहल और धनश्री दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो किया और तस्वीरें डिलीट की। इन दोनों के तलाक की खबरों के बीच हर कोई ये जानने के लिए तैयार हैं कि कौन हैं वो तीसरा इंसान जो उनके बीच आया।

    Hero Image
    Chahal Vs Iyer: चहल या अय्यर, कौन हैं ज्यादा अमीर क्रिकेटर?

    स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। कहते है ना कि प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है, हर खुशी से हर गम से बेगाना होता है, लेकिन वो प्यार भी कैसा जिसमें आप एक पल में एक-दूसरे से बिछड़ जाए। हाल ही में भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी वाइफ धनश्री से अलग होने की वजह से चर्चा में हैं। अफवाह हैं कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं। ऐसे में फैंस इस बात से हैरान है कि इन दोनों के रिश्ते के बीच तीसरा कौन आया, जिसकी वजह से इन दोनों के बीच अनबन पैदा हुई। चहल की वाइफ का नाम काफी समय से एक दूसरे भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा जाता रहा है।

    अय्यर को चहल की वाइफ के साथ पहली बार तब देखा गया था जब उनके डांस की वीडियो खूब तेजी से वायरल हुई थी, जिसके बाद श्रेयस और धनश्री के रिलेशन में एक और एंगल जोड़ा जाने लगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं, क्योंकि रविवार को बिग बॉस 18 के शो में चहल और अय्यर को साथ में देखा गया।

    दोनों एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करते दिखे। इस दौरान ये भी खुलासा हुआ कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। इस बीच आज आपको बताते हैं चहल या अय्यर में से कौन ज्यादा अमीर हैं?

    Chahal Vs Iyer: चहल या अय्यर, कौन हैं ज्यादा अमीर क्रिकेटर?

    दरअसल, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ लगभग 70 करोड़ रुपये हैं। उन्हें बीसीसीआई से सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ उनके काफी कम हैं। चहल की नेटवर्थ लगभग 45 करोड़ रुपये के आस-पास हैं।

    Shreyas Iyer's Earnings

    • नेटवर्थ- 70 करोड़ रुपये
    • बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट सैलरी- 3 करोड़ रुपये सालाना
    • मैच फीस- टेस्ट मैच-15 लाख रुपये, वनडे मैच- 6 लाख रुपये, टी20I मैच- 3 लाख रुपये
    • Shreyas Iyer IPL Salary - 26.75 करोड़ रुपये

    Yuzvendra Chahal Earnings

    • नेटवर्थ- 45 करोड़ रुपये
    • चहल सरकारी नौकरी (इनकम टैक्स ऑफिसर) के रूप में हर महीना 44,900 से 1,42,400 के रुपये में कमाते हैं
    • बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में चहल को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं
    • Yuzvendra Chahal IPL Salary: 18 करोड़ रुपये

    Dhanashree Verma Earnings

    • युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के पास 25 करोड़ रुपये की दौलत है।
    • एक्ट्रेस डांस, सोशल मीडिया और ब्रांड पार्टनरशिप के जरिए भी कमाई करती हैं।