Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar Birthday: सिर्फ क्रिकेट ही नहीं इस खेल में भी सचिन को हासिल है महारत, युवराज ने किया खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 04:20 PM (IST)

    Sachin Tendulkar 50th Birthday Yuvraj Singh सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के मौके पर युवराज ने एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है। युवी ने बताया है कि सचिन सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि टेबल टेनिस में भी उस्ताद हैं और उनको हराना बेहद मुश्किल है।

    Hero Image
    Sachin Tendulkar 50th Birthday Yuvraj Singh- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को दुनिया भर से 'जिंदगी का अर्धशतक' पूरा करने पर शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस बीच, सचिन के साथ मिलकर भारत को साल 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले युवराज सिंह ने मास्टर ब्लास्टर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। युवराज ने बताया है कि सचिन को सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि टेबल टेनिस के खेल में भी महारत हासिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास था इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया शतक

    युवराज ने सचिन के जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सचिन के साथ खेली यादगार पारी का जिक्र किया है। युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में सचिन के बल्ले से निकली शतकीय पारी को सबसे खास बताया है।

    युवराज ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतना एक बेहद स्पेशल पल था। उस समय पर 26/11 वाली घटना हुई थी। उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और मैंने उनको उठाते हुए इसका जश्न मनाया था। सचिन ने इस पारी को आतंकी हमले में घायल हुए लोगों को समर्पित किया था। वह एक बेहद खास पल था।"

    सचिन ने कील से फिक्स किया था युवी का बल्ला

    वीडियो में युवराज ने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने साल 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान उनका टूटा हुआ बल्ला कील से फिक्स कर दिया था। उन्होंने कहा, "मेरा बैट 2011 वर्ल्ड कप के दौरान पूरी तरह से टूट चुका था। हम नागपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे। उन्होंने कुल कीले लगाते हुए पता नहीं कैसे मेरे बैट को फिक्स कर दिया था।

    टेबल टेनिस के भी स्टार खिलाड़ी सचिन

    युवराज सिंह ने बताया कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के अलावा टेबल टेनिस के खेल में भी महारत हासिल है। उन्होंने कहा "आप सचिन को टेबल टेनिस में नहीं हरा सकते हैं, चाहे आप कितना भी प्रयास कर लें।" गौरतलब है कि युवराज सिंह सचिन को अपने आदर्श मानते हैं और मास्टर ब्लास्टर ने करियर के दौरान युवी की काफी मदद की थी। युवराज जब इंटरनेशनल करियर में खराब दौर से गुजर रहे थे, तो सचिन की सलाह बाएं हाथ के बल्लेबाज के बेहद काम आई थी।