Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC 2024 के प्लेऑफ में कदम रखेंगी ये चार टीमें, Yuvraj Singh ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 12:41 PM (IST)

    भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चार टीमें चुनी हैं। युवी ने अपनी लिस्ट में न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज को शामिल नहीं किया है। फटाफट क्रिकेट का घमासान एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होना है। युवराज का कहना है कि विश्व कप में सूर्यकुमार यादव भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

    Hero Image
    T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर युवराज ने की बड़ी भविष्यवाणी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। एक जून से फटाफट क्रिकेट के महासंग्राम का आगाज होना है। इस बार कई टीमें खिताब की दावेदार नजर आ रही हैं। इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो इस मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में कदम रख सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज ने चुनी चार टीमें

    आईसीसी द्वारा शेयर किए एक वीडियो में युवराज सिंह ने सेमीफाइनल के लिए चार पसंदीदा टीम चुनी हैं। युवी से वीडियो में सवाल पूछा गया कि उनके हिसाब से इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें पहुंचती दिखाई दे रही हैं? युवराज ने बताया कि उनके मुताबिक, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और पाकिस्तान विश्व कप के अंतिम चार में भिड़ती हुई दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ेंइतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ KKR vs PBKS मैच, पंजाब किंग्स ने चेज किया T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य; बेयरस्टो-शशांक ने किया कमाल

    2022 में टूटा था भारत का सपना

    भारतीय टीम ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए टी-20 विश्व कप में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा था। मेलबर्न के मैदान पर इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।

    सूर्या बनेंगे ट्रंप कार्ड

    युवराज सिंह के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। युवी ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा, "जिस तरह से सूर्यकुमार खेलते हैं, वह सिर्फ 15 गेंदों पर मैच का रुख पलट सकते हैं। भारत को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में सूर्या अहम खिलाड़ी साबित होंगे।" सूर्यकुमार का रिकॉर्ड टी-20 इंटरनेशनल में कमाल का रहा है। भारत के स्टार बल्लेबाज ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 171.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।