Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पूरा केक मत खा जाना', युवराज सिंह ने मां के बर्थडे पर पोस्ट किया 1 मिनट 47 सेकेंड का भावुक कर देने वाला Video

    Updated: Sun, 27 Oct 2024 01:23 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की मां शबनम का आज जन्मदिन है। इस मौके पर दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी मां के लिए एक भावुक वीडियो पोस्ट किया है। युवराज ने वीडियो में अपने और अपनी मां के कई फोटो पोस्ट किए हैं। युवराज के पिता योगराज सिंह खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं और युवराज को क्रिकेट बनाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है।

    Hero Image
    युवराज सिंह ने अपनी मां के लिए भावुक पोस्ट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। युवराज सिंह भारत के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से हैं। वह भारत की दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे हैं। युवराज सिंह ने कैंसर से भी जंग लड़ी और जीती। बचपन से कड़ी मेहनत करने वाले युवराज को अपनी मां शबनम का साथ हमेशा मिला और इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी मां को जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है। युवराज की मां का आज जन्मदिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज के पिता योगराज सिंह भी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। वह ज्यादा सफल नहीं रहे थे लेकिन उन्होंने अपने बेटे को देश का बेहतरीन क्रिकेटर बनाने की कसम खाई थी। योगराज ने युवराज को आला दर्जे के ऑलराउंडर बनाने के लिए सब कुछ किया और इस दौरान युवराज की मां भी उनके साथ खड़ी रहीं।

    युवराज ने किया भावुक

    अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर युवराज ने एक मिनट 47 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दोनों की कई सारी तस्वीरें हैं। इस वीडियो के साथ युवराज ने कैलाश खैर द्वारा गाया हुआ गाना 'प्यारी मां' भी लगया है। युवराज का ये वीडियो भावुक करने वाला है, लेकिन इस वीडियो का कैप्शन उन्होंने मस्ती वाले अंदाज में लिखा है। युवराज ने इसमें अपनी मां की तारीफ की है और साथ ही कहा कि वह सारा केक अकेले न खाएं।

    युवराज ने लिखा, "सबसे अच्छी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं। जीवन में जो कुछ सिखाया उसके लिए शुक्रिया। मेरी बचकानी हरकतों को धैर्य के साथ झेलने के लिए भी शुक्रिया। आपको बहुत सारा प्यार। पूरा केक खुद नहीं खा जाना।"

    आलसी मां

    इस वीडियो की शुरुआत में युवराज सिंह अपनी मां को परेशान भी करते नजर आ रहे हैं। वह अपनी मां को आलसी कह रहे हैं। युवराज अपनी मां से कहते हैं, "कुछ करोगी नहीं तो पीठ में दर्द होगा। कुछ करो। काम करो। आलसी माता काम करो।"

    युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1900 रन बनाए हैं। युवराज ने टेस्ट में तीन शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं। भारत के लिए खेले 304 वनडे मैचों में युवराज ने 8701 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक जमाए हैं। युवराज ने भारत के लिए 58 टी20 मैचों 1177 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से आठ अर्धशतक निकले हैं।