Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND M vs WI M Video: युवराज सिंह के साथ बीच मैदान लड़ाई, हार देख झल्लाया वेस्टइंडीज का पूर्व खिलाड़ी

    फाइनल मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 148/7 रन बनाए। लेंडल सिमंस (41 गेंदों पर 57 रन) और ड्वेन स्मिथ (35 गेंदों पर 45 रन) ने उम्दा पारियां खेली। विनय कुमार ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 17 Mar 2025 10:16 AM (IST)
    Hero Image
    युवराज सिंह की टोनी बेस्ट से हुई लड़ाई। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स के ऑलराउंडर युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। अंपायर्स और कप्तान ने मिलकर बीच बचाव किया। इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच की दूसरी पारी के दौरान, 13वें ओवर के बाद युवराज और टीनो के बीच बहस हुई। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अपना ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर जाना चाहता था। हालांकि, युवराज ने अंपायर को इस मुद्दे के बारे में बताया और टीनो को मैदान पर वापस लौटना पड़ा, जिससे वह नाराज हो गए। नतीजतन, वह युवराज की ओर बढ़े और दोनों के बीच बहस हो गई।

    लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    दोनों एक दूसरे पर अंगुली उठाते हुए और कुछ तीखे शब्द बोलते हुए देखे गए। स्थिति को गंभीर होता देख, अंपायरों और वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा को उन्हें शांत करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद अंबाती रायडू को युवराज सिंह को अलग करते हुए देखा गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यूवी का वही पुराना तेवर देखने को मिल रहा है।

    भारत ने दर्ज की जीत

    फाइनल मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 148/7 रन बनाए। लेंडल सिमंस (41 गेंदों पर 57 रन) और ड्वेन स्मिथ (35 गेंदों पर 45 रन) ने उम्दा पारियां खेली। विनय कुमार ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

    रायडू ने खेली अर्धशतकीय पारी

    तेंदुलकर ने 25 रन की तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म की झलक दिखाई। जबकि रायडू ने एक छोर संभाले रखा और 74 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की कगार पर पहुंचा दिया। युवराज ने नाबाद 13 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 17.1 ओवर में 149 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। फाइनल में अंबाती रायडू को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढे़ं- IML 2025 Prize Money: सचिन ब्रिगेड पर हुई पैसों की बारिश, हारकर भी ब्रायन लारा की टीम हुई मालामाल