Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की उठी गिरफ्तारी की मांग, किसानों को समर्थन में दिया विवादास्पद बयान

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sat, 05 Dec 2020 12:02 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इस बार किसानों के समर्थन में उतरे लेकिन उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया। उसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि उनकी गिरफ्तारी की मांग भी होने लगी है।

    Hero Image
    Yograj Singh ने अपमानजनक बयान दिया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अक्सर भारतीय क्रिकेट पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विवाद खड़ा किया है, खासकर पूर्व कप्तान एमएस धौनी को लेकर उन्होंने तमाम कमेंट किए हैं। इसी बीच योगराज सिंह ने गलत कारणों से फिर से सुर्खियां बटोरने का रास्ता खोजा है, लेकिन इस बार उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। नई किसान कानूनों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच उन्होंने किसानों के बीच जाकर एक आपत्तिजनक भाषण देकर खुद को मुसीबतों में डाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई प्रांतों के किसान दिल्ली सीमा पर विभिन्न स्थानों पर एकत्र हुए हैं। किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, केंद्र सरकार से उन्हें वापस लेने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इस किसानों का समर्थन तमाम हस्तियों ने भी किया है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें योगराज सिंह को हिंदूओं पर कमेंट करते हुए सुना जा सकता है। इस भाषण को सोशल मीडिया पर हेट स्पीच कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें उनको निंदनीय, भड़काऊ, अपमानजनक और घृणास्पद भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया है। इसके बाद तमाम लोग योगराज को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनका बयान निंदनीय है।

    सिंघू सीमा पर एकत्रित हुए किसानों ने 8 दिसंबर को तीन केंद्रीय मंत्रियों और आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधि समूह के बीच बातचीत के बाद भारत बंद का आह्वान किया है। कुल 5 दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला है। सरकार ने कथित तौर पर इस मामले पर आंतरिक चर्चा की, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कृषि भवन में अधिकारियों से मुलाकात की, जहां 7 घंटे लंबी बातचीत हुई।