Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: इन क्रिकेटरों के घर इस साल बजी शहनाई, एक स्पिन का जादूगर तो एक है गौतम गंभीर का खास, देखिए लिस्ट

    साल 2024 कई क्रिकेटरों के लिए नया जीवन देने वाला साबित हुआ। क्रिकेट के मैदान पर अपने करियर को आगे ले जाने की जद्दोजहद के बीच कुछ खिलाड़ियों ने मैदान के बाहर नई पारी शुरू की। इनमें कुछ विदेशी क्रिकेटर भी शामिल रहे तो कुछ भारतीय क्रिकेटर भी। हम आपको ऐसे ही क्रिकेटरों के बारे में बता रहे जिन्होंने इस साल शादी की।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 30 Dec 2024 05:42 AM (IST)
    Hero Image
    साल 2024 में शादी के बंधन में बंधे ये क्रिकेटर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 के अंत में कुछ ही दिन बाकी हैं। ये साल कई क्रिकेटरों के लिए जीवन बदलने वाला रहा। कई खिलाड़ियों को मैदान के अंदर अपने करियर को आगे ले जाने का मौका मिला तो वहीं मैदान के बाहर भी कुछ खिलाड़ियों ने इस साल नई पारी की शुरुआत की। इस साल कई भारतीय और विदेशी क्रिकेटरों ने शादी रचाई और अपनी नई पारी आगाज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें कुछ ख्याति प्राप्त इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं तो वहीं कुछ भारतीय क्रिकेटर। भारत के कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हैं जिन्होंने अभी अपने खेल से पहचान बनानी शुरू की है और आईपीएल में अपना जौहर दिखाया है। हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बात रहे हैं जिन्होंने इस साल शादी रचाई। 

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: 'लंबी जुदाई...'तलाक ने तोड़े अरमान, टूट गए बसे-बसाए घर, जानिए इस साल किस-किस खिलाड़ी का हुआ डिवोर्स

    इस साल शादी करने वाले क्रिकेटर

    डेविड मिलर

    साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर इस साल शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने 10 मार्च को केपटाउन में अपनी लंबे समय की गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस के साथ शादी की। मिलर के पास इस साल को और यादगार बनाने का मौका था। वह अपनी टीम को पहला टी20 वर्ल्ड कप जिता सकते थे,लेकिन फाइनल में भारत के सूर्यकुमार यादव ने उनका शानदार कैच लपक ये अरमान तोड़ दिया।

    राशिद खान

    अपनी मिस्ट्री स्पिन से दुनिया भर में पहचान बनाने वाले राशिद खान ने भी इस साल शादी की। तीन अक्तूबर को को राशिद ने काबुल में शादी की। राशिद के दो भाइयों ने भी इसी दिन शादी की।

    वेंकटेश अय्यर

    इस साल आईपीएल-2025 में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे वेंकटेश अय्यर के सिर पर भी सेहरा सज गया। कोलकाता नाइट राइडर्स में गौतम गंभीर के पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक वेंकटेश ने 31 मई को श्रुति रघुनाथन के साथ शादी की। इस साल वेंकटेश को कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है।

    मोहसिन खान

    आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी इस साल घोड़ी चढ़ गए। मोहसिन ने 14 नवंबर को शादी रचाई। अगले साल उनकी पत्नी भी स्टेडियम में उन्हें चीयर करती दिखाई दे सकती हैं।

    जितेश शर्मा

    भारत के लिए डेब्यू कर सके और आईपीएल में अपनी शानदार विकेटकीपिंग, तूफानी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले विदर्भ के जितेश शर्मा ने इस साल सगाई की। उन्होंने आठ अगस्त को शलाका माखेश्वर को अंगूठी पहनाई।

    चेतन सकारिया

    आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रभाव छोड़ने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने जुलाई में मेघना जंबुचा के साथ शादी की।