Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: Hardik Pandya के लिए आसान नहीं रहा यह साल, टी20 विश्‍व कप में बने हीरो; फिर मिला तलाक

    Year Ender 2024 टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2024 में बहुत कुछ देखा। उन्‍हें बहुत सारी खुशी मिली तो काफी गम भी उनके हिस्‍से में आया। इस साल हार्दिक को आईपीएल की सबसे सफल फेंचाइजी मुंबई इंडियंस का कप्‍तान बनाया गया तो फैंस उनसे नाराज होगा। इसके बाद टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में वह हीरो बनकर उभरे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 30 Dec 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    टी20 वर्ल्‍ड कप का आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने किया। इमेज- बीसीसीआई- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। IPL 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्‍हें लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया।

    इसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कमान सौंप दी गई। मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट के इस फैसले से MI के फैंस खासे नाराज हुए। ऐसे में हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक फैंस के गुस्‍से का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई इंडियंंस का शर्मनाक प्रदर्शन  

    • आईपीएल 2024 जब शुरू हुआ तो मैच के दौरान भी हार्दिक को फैंस का विरोध झेलना पड़ा।
    • हार्दिक की कप्‍तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी इस सीजन बेहद शर्मनाक रहा।
    • रोहित शर्मा की कप्‍तानी में 5 खिताब जीतने वाली टीम IPL 2024 में प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर रही।
    • टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीते। इतना ही नहीं लीग के दौरान हार्दिक और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें भी सामने आईं।

    टी20 वर्ल्‍ड कप में बने हीरो

    रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के रिश्‍तों के बीच जमीं यह बर्फ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पिछली। टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या हिटमैन की कप्‍तानी में खेलते नजर आए। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया।

    आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। कप्‍तान रोहित शर्मा गेंद हार्दिक पांड्या के हाथों में थमा दी। इसके बाद हार्दिक और सूर्यकुमार यादव ने जो किया वह इतिहास में दर्ज हो गया।

    पहली ही गेंद पर मिलर का शिकार किया

    • हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर खतरनाक डेविड मिलर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया।
    • इस कैच ने तो पूरा मैच ही पलट दिया। दूसरी गेंद पर कगिसो रबाडा ने चौका लगाया।
    • तीसरी और चौथी गेंद पर 1-1 रन बना। 5वीं गेंद वाइड रही।
    • अगली गेंद पर स्‍काई ने रबाडा का कैच लपका।
    • की आखिरी गेंद पर 1 रन बना और भारत ने 7 रन से यह मैच जीता लिया।
    • इससे पहले भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था।

    हार्दिक-नताशा का हुआ तलाक

    टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद तो हार्दिक पांड्या पांड्या की जिंदगी ने एक बार फिर करवट बदली। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया। जुलाई में दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग होने की पुष्टि की। दोनों की 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी हुई थी। यह शादी ज्‍यादा धूमधाम से नहीं हो पाई थी, ऐसे में दोनों ने 14 फरवरी 2023 को एक बार फिर शादी की थी।

    टी20 टीम की कप्‍तानी नहीं मिली

    इतना ही नहीं इस साल हार्दिक को एक और बड़ा झटका लगा। उन्‍हें टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का अगला कप्‍तान माना जा रहा था। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल की कप्‍तानी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई। हेड कोच गौतम गंभीर ने स्‍काई के नाम को प्राथमिकता दी। 

    ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: 'लंबी जुदाई...'तलाक ने तोड़े अरमान, टूट गए बसे-बसाए घर, जानिए इस साल किस-किस खिलाड़ी का हुआ डिवोर्स