Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs WI: Yashasvi-Rohit की जोड़ी ने रचा इतिहास, युवा ओपनर और Sunil Gavaskar के बीच है गहरा कनेक्शन

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 04:29 PM (IST)

    Yashasvi-Rohit and Yashasvi-Gavaskar connection यशस्वी मे वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलकर करियर की शुरुआत की। ऐसे में रोहित और यशस्वी के बीच एक खास रिश्ता है। दोनों बल्लेबाज मुंबई से ताल्लूक रखने वाले हैं। दूसरी और यशस्वी ने गावस्कर के साथ भी एक चीज समान रूप से की है। गावस्कर ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का डेब्यू किया था।

    Hero Image
    Yashasvi Special connection with Rohit Sharma and Sunil Gavaskar Image- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Yashasvi-Rohit and Yashasvi-Gavaskar connection: यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज (Ind vs WI) के पहले टेस्ट से भारतीय टीम के लिए अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया। मैच से पहले रोहित ने यशस्वी को टेस्ट कैप सौंपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान रोहित के साथ मिलकर यशस्वी ने पारी का आगाज किया। इसके बाद भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 80 रन बनाए, जिसमें युवा बल्लेबाज ने 40 रन बनाए और रोहित ने 30 रन बनाए।

    यशस्वी और रोहित का कनेक्शन-

    इस बीच अब हम आपको यशस्वी और रोहित (Yashasvi-Rohit) के बीच का एक खास कनेक्शन भी बताएंगे। दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई के रहने वाले हैं और टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसावल भी मुंबई के ताल्लूक रखते हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी की शुरुआत करने वाली यशस्वी-रोहित की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए लंबे अरसे बाद भारत को महाराष्ट्र से एक और ओपनिंग जोड़ी दी है।

    यशस्वी-गावस्कर कनेक्शन

    दूसरी तरफ यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) का भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से भी गहरा कनेक्शन बन गया है। जी हा, दोनों ही खिलाड़ियों ने 21 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनर के रूप में अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया है। गावस्कर ने 6 मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। अब यशस्वी ने भी 2023 में ओपनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की है।

    दिल्ली के बल्लेबाज पहले नंबर पर-

    हालांकि ओपनर जोड़ी की अगर बात करें तो इसमें माहराष्ट्र के बल्लेबाजों का दबदबा रहा, लेकिन लिस्ट में सबसे ऊपर दिल्ली के दो बल्लेबाजों का नाम है। गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 87 पारियों में भारत की पारी की शुरुआत की है। दूसरे नंबर अंशुमन गायकवाड़ के साथ मिलकर गावस्कर ने 49 बार भारत के लिए ओपनिंग की है।