Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी आदत है आगे जाने की,' बीच मैदान हुई यशस्वी और कप्तान गिल के बीच गुफ्तगू, VIDEO वायरल

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 04:20 PM (IST)

    इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 20 जून से हो गया। पहले दिन भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

    Hero Image

    पहले टेस्ट मैच के दौरान गिल और यशस्वी जायसवाल। फोटो- रायटर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 20 जून से हो गया है। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दम दिखाया। यशस्वी जायसवाल और कप्तान गिल ने शतकीय पारी खेली। ऋषभ पंत ने नाबाद अर्धशतकी पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस हारने के बाद भारत ने अच्छी शुरुआत की। केएल राहुल और जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, इंग्लैंड ने 25वें और 26वें ओवर में 2 विकेट लेकर पहले सत्र का सकारात्मक अंत किया था।

    यहां देखें वीडियो- 

    गिल के साथ की 129 रन की साझेदारी

    दूसरे सत्र में भारत ने मेजबान टीम को बिल्कुल मौका नहीं दिया। दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 215 रन बनाए। जायसवाल और गिल के बीच 129 रन की साझेदारी हुई। इसी साझेदारी के दौरान यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच रन लेने को लेकर गुफ्तगूं हुई जो स्टंप्स माइक में दर्ज हो गई।

    गिल के साथ की रन लेने की बात

    वीडियो में यशस्वी जायसवाल को यह कहते हुए सुना जा रहा सकता है कि 'हां हां बोलते रहना बस, मेरी आदत है आगे जाने की।' इस पर शुभमन गिल कह रहे हैं कि 'भाग मत जाना।' यशस्वी ने कहा कि 'नहीं-नहीं मेरे को जोर से बोल दो चलेगा। मेरी आदत है लेकिन।' इसके बाद जायसवाल एक गेंद का सामना करते हैं।

    गेंद को हल्के से खेलकर वह सिंगल लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन गिल उन्हें मना कर देते हैं। इस पर यशस्वी ने कहा, अरे आ जाओ यार, भइया यार। शुभमन गिल ने कहा- 'थोड़ा आगे था ये, सॉरी।' इस पर यशस्वी जायसवाल ने कहा कि 'बहुत दूर है।'

    comedy show banner
    comedy show banner