'मेरी आदत है आगे जाने की,' बीच मैदान हुई यशस्वी और कप्तान गिल के बीच गुफ्तगू, VIDEO वायरल
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 20 जून से हो गया। पहले दिन भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

पहले टेस्ट मैच के दौरान गिल और यशस्वी जायसवाल। फोटो- रायटर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 20 जून से हो गया है। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दम दिखाया। यशस्वी जायसवाल और कप्तान गिल ने शतकीय पारी खेली। ऋषभ पंत ने नाबाद अर्धशतकी पारी खेली।
टॉस हारने के बाद भारत ने अच्छी शुरुआत की। केएल राहुल और जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, इंग्लैंड ने 25वें और 26वें ओवर में 2 विकेट लेकर पहले सत्र का सकारात्मक अंत किया था।
यहां देखें वीडियो-
When #YashasviJaiswal says “Run!” and #ShubmanGill is still deciding if it’s a good idea! 😂
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025
Watch now 👉 https://t.co/PXeXAKeYoj #ENGvIND | 1st Test | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/UJDlpPlpkH
गिल के साथ की 129 रन की साझेदारी
दूसरे सत्र में भारत ने मेजबान टीम को बिल्कुल मौका नहीं दिया। दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 215 रन बनाए। जायसवाल और गिल के बीच 129 रन की साझेदारी हुई। इसी साझेदारी के दौरान यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच रन लेने को लेकर गुफ्तगूं हुई जो स्टंप्स माइक में दर्ज हो गई।
गिल के साथ की रन लेने की बात
वीडियो में यशस्वी जायसवाल को यह कहते हुए सुना जा रहा सकता है कि 'हां हां बोलते रहना बस, मेरी आदत है आगे जाने की।' इस पर शुभमन गिल कह रहे हैं कि 'भाग मत जाना।' यशस्वी ने कहा कि 'नहीं-नहीं मेरे को जोर से बोल दो चलेगा। मेरी आदत है लेकिन।' इसके बाद जायसवाल एक गेंद का सामना करते हैं।
गेंद को हल्के से खेलकर वह सिंगल लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन गिल उन्हें मना कर देते हैं। इस पर यशस्वी ने कहा, अरे आ जाओ यार, भइया यार। शुभमन गिल ने कहा- 'थोड़ा आगे था ये, सॉरी।' इस पर यशस्वी जायसवाल ने कहा कि 'बहुत दूर है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।