Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yashasvi Jaiswal भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को गिफ्ट कर बैठे अपना विकेट, लेकिन मेलबर्न टेस्ट में बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 01:51 PM (IST)

    Yashasvi Jaiswal creates big record मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल का बल्ला चला। यशस्वी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में शानदार परफॉर्म किया। उन्होंने भारतीय टीम की पारी को संभालने में कोहली के साथ अहम भूमिका निभाई। यशस्वी ने टेस्ट में एक साल के अंदर सबसे ज्यादा 50 रन के मामले में यशस्वी ने खास मुकाम हासिल किया।

    Hero Image
    IND vs AUS: Yashasvi Jaiswal ने ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट किया अपना विकेट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर जहां ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए नजर आए, तो वहीं, इस पिच पर भारतीय बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन का स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल का बल्ला चला, जिन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्का जड़कर 82 रन बनाए। यशस्वी ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया, लेकिन जिस तरह से वह रन आउट हुए, उनसे इसकी उम्मीदें नहीं थी।

    Yashasvi Jaiswal ने ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट किया अपना विकेट

    दरअसल, पारी के 41वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Run Out) रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और यशस्वी ने पारी संभाली, लेकिन दिन का खेल खत्म होने से पहले युवा ओपनर रन आउट हो गया।

    स्कॉट के ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल शॉट लगाकर दौड़ पड़े, लेकिन गेंद सीधे पैट कमिंस के हाथ में आई और नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोहली रन लेने को नहीं आए, लेकिन जायसवाल खुद को रोक नहीं पाए और रन आउट हो गए। इस तरह यशस्वी 118 गेंदों पर 82 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

    यह भी पढ़ें: IND Vs AUS 4th Test Day 2: यशस्‍वी के अलावा भारतीय बल्‍लेबाजों ने किया निराश, रोहित ब्रिगेड पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा

    Yashasvi Jaiswal ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यशस्वी ने भारत के लिए एक कलैंडर ईयर में 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में जी आर विश्वनाथ और मोहिंदर अमरनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी की। जायसवाल ने टेस्ट इतिहास में 41 साल बाद एक साल के अंदर सबसे ज्यादा (11) बार 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया।

    टेस्ट में एक कलैंडर ईयर में भारत के लिए सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर

    • वीरेंद्र सहवाग, 2010- 13 बार
    • सचिन तेंदुलकर- 2010- 12 बार
    • सुनील गावस्कर- 1979- 12 बार
    • यशस्वी जायसवाल- 2024-11 बार
    • जीआर विश्वनाथ- 1979- 11 बार
    • मोहिंदर अमरनाथ- 1983- 11 बार

    IND Vs AUS: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन का ऐसा रहा हाल

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन कंगारू टीम की पहली पारी 474 रन पर सिमटी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल तक 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी बैटर बल्ले से कुछ नहीं कर सका।

    यशस्वी ने कोहली के साथ मिलकर 102 रन की साझेदारी बनाई। यह साझेदारी दुर्भाग्यपूर्ण से टूटी। यशस्वी के रन आउट होने के कुछ ही गेंद बाद विराट कोहली को बोलैंड ने अपना शिकार बनाया। किंग कोहली 36 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद आकाशदीप बिना खाता खोले आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत (6) और रवींद्र जडेजा (4) रन बनाकर नाबाद लौटे।

    comedy show banner
    comedy show banner