Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: केएल राहुल के मना करने पर रोने लगे यशस्वी जायसवाल? मिचेल स्टार्क ने दिया 'बहुत स्लो है' का जवाब

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 05:58 PM (IST)

    पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जमाकर भारत की जीत की नींव रखने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट हुए। मैच की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने यशस्वी को पवेलियन भेज दिया। यशस्वी जायसवाल को आउट कर मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट का बदला भी ले लिया। दरअसल जायसवाल ने को बहुत स्लो है का कमेंट किया था।

    Hero Image
    गोल्डन डक पर आउट होने के बाद निराश यशस्वी जायसवाल।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल गोल्डन डक पर आउट हुए। आउट होने के बाद वह केएल राहुल के पास पहुंचे और डीआरएस लेने के लिए पूछा, इस पर केएल राहुल ने डीआरएस लेने से मना कर दिया। केएल राहुल के मना करने पर यशस्वी जायसवाल मायूस हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एडिलेड टेस्ट में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए। जायसवाल ने स्ट्राइक ली और मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की जिम्मेदारी ली। स्टार्क ने मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट किया। जायसवाल ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े केएल राहुल से डीआरएस लेने के लिए सलाह ली।

    केएल राहुल ने DRS के लिए किया मना

    थोड़ी देर चर्चा करने के बाद जायसवाल को निराश होते हुए देखा गया। यशस्वी जायसवाल को मायूस पवेलियन की तरफ लौटते हुए देखा गया। केएल राहुल के साथ बातचीत के दौरान भी उन्हें निराश देखा गया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने पर ऐसा लग रहा है कि वह रो रहे हैं। हालांकि, गोल्डन डक पर आउट होने के बाद निराश जरूर थे।

    मिचेल स्टार्क ने लिया बदला खेल

    गौरतलब हो कि मिचेल स्टार्क ने यशस्वी से पिछले मैच का बदला ले लिया। यशस्वी ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में स्टार्क से कहा था कि वह काफी धीमी गेंदबाजी कर रहे हैं। स्टार्क ने एडिलेड ओवल में पहली ही गेंद 140 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी और यशस्वी को ढेर कर दिया। यशस्वी जायसवाल पहले टेस्ट मैच में भी शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि, दूसरे पारी में दमदार शकतीय पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

    ऐसा रहा पहला दिन का

    एडिलेड टेस्ट के पहले दिन के खेल की बात की जाए तो भारतीय टीम 180 रन बनाकर सिमट गई। नीतीश रेड्डी भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 42 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 37 और गिल ने 31 रन की पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। 

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने लिया पर्थ का बदला, यशस्वी जायसवाल को 'गोल्डन डक' पर किया आउट, इस मामले में बने नंबर-1