Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: लीड्स का 'विलेन' एजबेस्‍टन में बनेगा हीरो, द्रविड़- ब्रैडमैन का रिकॉर्ड खतरे में

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 01:14 PM (IST)

    IND vs ENG 2nd Test यशस्‍वी जायसवाल एजबेस्‍टन में होने वाले दूसरे टेस्‍ट में 2 कीर्तिमान स्‍थापित कर सकते हैं। यशस्‍वी की निगाहें राहुल द्रविड़ के 26 साल पुराने रिकॉर्ड पर होगी। यशस्वी जायसवाल 2000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनने के करीब हैं। इतना ही नहीं उनके पास सर डॉन ब्रैडमेन को भी पछाड़ने का मौका है।

    Hero Image
    यशस्‍वी के पास इतिहास रचने का मौका। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट में शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल अब एजबेस्‍टन में 2 कीर्तिमान स्‍थापित कर सकते हैं। 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले में यशस्‍वी की निगाहें राहुल द्रविड़ के 26 साल पुराने रिकॉर्ड पर होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरे में द्रविड़ का रिकॉर्ड

    • यशस्वी जायसवाल 2,000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनने के करीब हैं।
    • यह रिकॉर्ड अभी राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम है।
    • दोनों ने 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
    • द्रविड़ ने 1999 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।
    • वहीं सहवाग ने 2004 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।

    पहले भारतीय बनने का मौका

    जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्‍यू करने वाले जायसवाल ने अब तक 38 पारियों में 52.86 की औसत से 1,903 रन बनाए हैं। 2 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा। अगर वह पहली पारी में 97 रन बनाते हैं तो 39 पारियों में 2000 टेस्‍ट रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन जाएंगे।

    सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

    • राहुल द्रविड़ (40 पारी)
    • वीरेंद्र सहवाग (40 पारी)
    • विजय हजारे (43 पारी)
    • गौतम गंभीर (43 पारी)
    • सुनील गावस्कर (44 पारी)

    पहले टेस्‍ट में ठोका था शतक

    जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें भारत को लीड्स के हेडिंग्ले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में उन्होंने 159 गेंदों पर 101 रन बनाए। दूसरी पारी में यशस्‍वी उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और 11 गेंदों पर केवल चार रन बनाकर ब्रायडन कार्से की गेंद पर आउट हो गए। लीड्स में उन्‍होंने 4 कैच भी छोड़े थे।

    यशस्‍वी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अब तक खेले 6 टेस्‍ट मुकाबलों की 11 पारियों में 817 रन बनाए हैं। वह इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में 1000 रन बनाने से सिर्फ 183 रन दूर हैं। यशस्‍वी अगर दूसरे टेस्‍ट की दोनों पारियो में मिलाकर 187 रन बना लेते हैं तो ड्रॉन ब्रेडमैन की बराबरी कर लेंगे और इंग्‍लैंड के खिलाफ संयुक्‍त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। अगर वह पहली पारी में 187 रन बना देते हैं तो सर ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

    ये भी पढ़ें: लीड्स टेस्‍ट में कैसे बाजी पलट देते विराट कोहली, गिल से कहां हो गई चूक; भारतीय दिग्‍गज ने बताया तरीका