Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Points Table: न्यूजीलैंड पर मिली जीत के बाद श्रीलंका को बंपर फायदा, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में टॉप 3 में बनाई जगह

    Updated: Mon, 23 Sep 2024 12:04 PM (IST)

    SL vs NZ WTC Points Table श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में 63 रन से जीत हासिल की। न्यूजीलैंड टीम पर मिली इस जीत से श्रीलंकाई टीम को फायदा हुआ। WTC Points Table में बड़ा बदलाव हुआ। श्रीलंकाई टीम ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है जबकि न्यूजीलैंड की टीम को इस हार के बाद घाटा हुआ है।

    Hero Image
    WTC Points Table: न्यूजीलैंड पर मिली जीत के बाद श्रीलंकाई टीम को हुआ फायदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WTC Points Table Update: न्यूजालैंड के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को63 रन से जीत मिली। इस मैच में मिली जीत के बाद श्रीलंकाई टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंकाई टीम अब चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि 2021 की विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम टॉप 3 से बाहर हो गई। भारतीय टीम पहले स्थान पर मौजूद है और दूसरे स्थान ऑस्ट्रेलियाई टीम बरकरार है।

    WTC Points Table: न्यूजीलैंड पर मिली जीत के बाद श्रीलंकाई टीम को हुआ फायदा

    दरअसल, श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के इस मैच से पहले श्रीलंकाई टीम चौथे स्थान पर थी और टीम का जीत प्रतिशत 42.86 काथा, लेकिन अब जीत प्रतिशत बढ़कर 50 फीसदी हो गया। न्यूजीलैंड की टीम का जीत प्रतिशत अब घटकर 42.86 हो गया है।

    भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के नतीजे से श्रीलंकाई टीम को फायदा हुआ था। भारत की जीत के बाद श्रीलंकाई टीम पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई थी।

    टीम मैच जीत हार ड्रॉ प्वाइंट्स कटे

    प्वाइंट्स

    जीत प्रतिशत
    1. भारत 10 7 2 1 2 86 71.67
    2.ऑस्ट्रेलिया 12 8 1 10 90 62.50
    3. श्रीलंका 8 4 4 0 0 48 50.00
    4.न्यूजीलैंड 7 3 4 0 0 36 42.86
    5.इंग्लैंड 16 8 7 1 19 81 42.19
    6. बांग्लादेश 7 3 4 0 3 33 39.29
    7. साउथ अफ्रीका 6 2 3 1 0 28 38.89
    8.पाकिस्तान 7 2 5 0 8 16 19.05
    9. वेस्टइंडीज 9 1 6 2 0 20 18.52

    SL vs NZ 1st Test: श्रीलंकाई टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में रौंदा

    अगर बात करें मैच की तो श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने पहली पारी में 305 रन बना लिए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 340 रन ही बना सकी।

    पहली पारी में श्रीलंका की टीम 309 रन ही बना सकी और 275 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की 211 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की जीत के हीरो रहे स्पिनर प्रभात जयसूर्या, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 26 सितंबर को गॉल में ही खेला जाएगा।