WTC Points Table 2025-27: एजबेस्टन में जीत का टीम इंडिया को मिला इनाम, प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग
एजबेस्टन में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया। एजबेस्टन के मैदान पर 58 सालों में भारत की यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में भारत की जीत का खाता भी खुल गया है। साथ ही भारतीय टीम ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। एजबेस्टन में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से शिकस्त दी। एजबेस्टन में भारत की यह पहली जीत है। टीम इंडिया 58 साल से इस मैदान पर टेस्ट मैच खेल रही थी। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में भारत की जीत का खाता भी खुल गया है।
तीसरे नंबर पर पहुंची टीम
टीम इंडिया WTC Points Table 2025-27 में छलांग लगाई है और अब टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। मौजूदा साइकिल में भारत ने 2 मुकाबले खेले हैं। इससे पहले लीड्स टेस्ट में गिल एंड कंपनी को हार का मुंह देखना पड़ा था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में भारत के अभी 12 अंक हैं। साथ ही पीसीटी 50 है। टीम को अभी इंग्लैंड दौरे पर ही 3 टेस्ट मैच खेलने हैं। सीरीज का अगला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
कंंगारू टीम टॉप पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में पहले पायदान पर अभी ऑस्ट्रेलिया टीम है। कंगारुओं ने मौजूदा साइकिल में 2 टेस्ट खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। उनके 24 प्वाइंट्स और पीसीटी 100 है। 2 मैच में 1 जीत और एक ड्रॉ कराने वाली श्रीलंका टीम 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट जीता था और एजबेस्टन में उन्हें हार मिली। 12 प्वाइंट्स के साथ टीम चौथे पायदन पर है।
3 टीमों ने नहीं खेला कोई मैच
प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश 5वें नंबर पर है। टीम ने मौजूदा साइकिल में 2 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 1 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है और 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। छठे पायदान पर मौजूद वेस्टइंडीज इस साइकिल में कोई मुकाबला नहीं जीत सकी है। विंडीज टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने इस साइकिल में अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।
ये भी पढ़ें: WI vs AUS 2nd Test: घर में ही ढेर हुई वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा
WTC Points Table
- ऑस्ट्रेलिया: 24 प्वाइंट
- श्रीलंका: 16 प्वाइंट
- भारत: 12 प्वाइंट
- इंग्लैंड: 12 प्वाइंट
- बांग्लादेश: 4 प्वाइंट
- वेस्टइंडीज: 0
- न्यूजीलैंड: -
- पाकिस्तान: -
- साउथ अफ्रीका: -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।