Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC 2025 Final: भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉड्स को हुआ करोड़ों का नुकसान? आखिर क्या है वजह

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 04:44 PM (IST)

    WTC 2025 Final डब्ल्यूटीसी (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 जून के बीच लंदन के लॉड्स मैदान पर खेला जाना है। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया का सामना WTC 2023-25 टेबल टॉपर साउथ अफ्रीका से होना है। यह मुकाबला लंदन के प्रसिद्ध स्टेडियम में खेला जाना है। पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच की मेजबानी लॉड्स के पास है।

    Hero Image
    India के WTC Final में नहीं पहुंचने से Lord's को 45 करोड़ों का नुकसान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WTC 2025 Final: डब्ल्यूटीसी (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 जून के बीच लंदन के लॉड्स मैदान पर खेला जाना है। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया का सामना WTC 2023-25 टेबल टॉपर साउथ अफ्रीका से होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मुकाबला लंदन के प्रसिद्ध स्टेडियम में खेला जाना है। पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच की मेजबानी लॉड्स के पास है, लेकिन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉड्स को 45 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

    India के WTC Final में नहीं पहुंचने से Lord's को 45 करोड़ों का नुकसान?

    दरअसल, द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लॉड्स को 4 मिलियन पॉड्स यानी 45 करोड़ रुपये करीब का नुकसान झेलना पड़ सकता है। भारतीय फैंस की ओर से ज्यादा डिमांड की उम्मीद में आयोजकों ने शुरू में टिकटों की कीमत अधिक रखी थी।

    हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के फाइनल में नहीं पहुंचने से वित्तीय अनुमानों को झटका लगा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोजकों ने मूल रूप से टिकटों की कीमत प्रीमियम दर पर रखी थी। उनका मानना ​​था कि भारत के प्रशंसकों की मांग ज्यादा होगी, लेकिन भारत के फाइनल में नहीं पहुंचने से मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा टिकट अब 40 से 90 पाउंड (यानी करीब 50 पाउंड कम) के बीच कर दी हैं।

    यह भी पढ़ें: हमेशा के लिए बदल जाएगा टेस्ट क्रिकेट, ICC करने वाली है ऐतिहासिक बदलाव, जानिए कब से होगा लागू

    एमसीसी ने उन लोगों को रिफंड कर दिया है, जिन्होंने कटौती से पहले टिकट खरीदे थे। पहले सार्वजनिक टिकट रिलीज में शुरुआती चार दिन में अच्छी ब्रिकी हुई।

    रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले साल टिकटों के हाई प्राइस के लिए मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब की भारी आलोचना की गई थी और उन्होंने टिकटों की कीमतों की समीक्षा का वादा किया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कीमतों में लचीलापन लाने का निर्णय इस साल लिया गया था। अब टिकट £40 और £90 के बीच बेचे जा रहे हैं। मूल कीमत से लगभग £50 सस्ता है।

    Rohit Sharma की कप्तानी वाली भारतीय टीम WTC Final का टिकट नहीं कटा पाई

    रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया WTC Final के लिए क्वालिफाई करने वाली सबसे पसंदीदा टीम में से एक थी, लेकिन 8 मैचों में से 6 मैच में मिली हार के बाद भारत इस रेस से बाहर हो गया। भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड ने 3-0 से मात दी थी और 2025 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 3-1 से हराया था।