Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025 जीतने वाली टीम रचेगी इतिहास, ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से कौन मारेगा बाजी?

    SA vs AUS WTC Final 2025 ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानी 11 जून 2025 से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला 15 जून तक चलेगा। दोनों टीमों के बीच दो साल में पहला टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। बता दें कि जो भी टीम ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका ये खिताब जीतती है वह इतिहास रचेगी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    AUS या SA, जो भी टीम जीती WTC Final 2025; वो रचेगी इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WTC Final 2025: टेस्ट क्रिकेट में आज से महाजंग होने वाली है। क्रिकेट के मक्का कह जाने वाले लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का मुकाबला खेला जाना है। आज यानी 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच खेला जाएगा, जो कि 15 जून तक चलेगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस के पास है, जबकि साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावूमा पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगारू टीम ने पिछले संस्करण में भारत को मात देकर ये खिताब जीता था और अब उनकी नजरें दूसरी बार डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने पर होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है। इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग के साथ ये भी तय है कि दोनों में से जो भी टीम ये खिताब जीतेगी वह इतिहास रचने वाली हैं। आइए जानते हैं कैसे?

    AUS या SA, जो भी टीम जीती WTC Final 2025; वो रचेगी इतिहास

    दरअसल, डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। इस फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS WTC Final) से होगा। दोनों में से जो भी टीम ये खिताब जीतेगी, उसका इतिहास रचना तय है। बता दें कि पिछली बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहा है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे WTC साइकिल में शानदार प्रदर्शन किया है।

    उनकी तेज गेंदबाजी आक्रमण बल्लेबाजी ने उन्हें दुनिया की सबसे मजबूत टेस्ट टीम बनाया है। स्टीव स्मिथ, जो इंग्लिश परिस्थितियों में हमेशा शानदार प्रदर्शन करते हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का अच्छा रिकॉर्ड भी उनके पक्ष में जाता है। अगर कंगारू टीम डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल जीत जाती हैं, तो वह दुनिया की पहली टीम बन जाएगी, जो दो बार फाइनल मैच जीती।

    दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है और वह भी इतिहास रचने के लिए बेताब है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है और अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनाई है। अगर साउथ अफ्रीका की टीम WTC Final 2025 जीत जाती है तो वह पहली बार ये खिताब जीतेगी।

    यह भी पढ़ें: WTC Final: 113 साल पहले ऐतिहास‍िक लॉर्ड्स पर टेस्‍ट में भिड़े थे दक्षिण अफ्रीका-ऑस्‍ट्रेलिया, जानें तब क्‍या हुआ था?