Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2023 जीतने वाली टीम को मिलेंगे 13.23 करोड़ रुपये, रनर अप टीम भी हो जाएगी मालामाल

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 26 May 2023 03:00 PM (IST)

    WTC Final 2023 Prize Money Announced। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खित ...और पढ़ें

    Hero Image
    WTC Final 2023 Winning Prize Money ICC Announced

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। WTC Final 2023 Winning Prize Money। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग देखने का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है। भारतीय टीम का एक बैच इंग्लैंड के द ओवल पहुंच चुका है, जबकि बाकी खिलाड़ी आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद रवाना होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच आईसीसी ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। 26 मई 2023 को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की विजेता और रनर अप टीम केलिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि जो टीम WTC Final विजेता बनेगी, उसे तो करोड़ों रुपये मिलेंगे, लेकिन जो टीम हार जाएगी उसकी भी किस्मत चमकेगी।

    WTC Final 2023 की विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये 

    दरअसल, आईसीसी ने ये एलान करते हुए कहा कि जो भी टीम WTC Final 2023 का खिताब जीतेगी, उसे भारतीय रुपये के अनुसार, 13.23 करोड़ रुपये मिलेंगें, जबकि रनर अप टीम को 6.61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की कुल प्राइज मनी लगभग 31.4 करोड़ रुपये है, जो कि 9 टीमों के बीच बांटे जाएंगे।

    आईसीसी ने इस दौरान ये बताया कि WTC की प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    WTC फाइनल से पहले दिखा टीम इंडिया का 'नया अवतार', ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ महामुकाबले के लिए शुरू की तैयारी

    साल 2021 में केन विलियमसन की टीम पर हुई थी पैसों की बरसात

    साउथेम्पटन में साल 2021 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच WTC फाइनल खेला गया था। ये मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा और मैच का नतीजा छठे दिन आया था। उस वक्त न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 8 विकेट से रौंदा था। केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम को 13 करोड़ रुपये मिले थे।

    इंग्लैंड टीम चौथे नंबर पर रही थी उसे 2.89 करोड़ रुपये मिले थे। पांचवें नंबर पर रही श्रीलंकाई टीम को 1.65 करोड़ रुपये मिले थे। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को 82 लाख रुपये मिले थे।