Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: Mohammed Siraj की घातक बाउंसर पर घायल हुआ ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर, बैटर को दिन में दिख गए तारे

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 06:29 PM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शॉट पिच गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था।

    Hero Image
    कैमरून ग्रीन के कंधे पर लगी सिराज की बाउंसर। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन सिराज की बाउंसर का कहर देखने को मिला था। चौथे दिन भी यह जारी रहा। सिराज ने ग्रीन को अपनी बाउंसर से लगातार परेशान किया। यही नहीं एक गेंद उनके दाये कंधे पर जाकर लगी और वह दर्द से कराह उठे। फिजियो को मैदान पर आना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शॉट पिच गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। चौथे दिन भी यह जारी रहा। सिराज ने बाउंसर से कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को परेशान किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)

    कैमरून के कंधे पर लगी बाउंसर

    चौथे दिन 60वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने कैमरून ग्रीन को अपनी बाउंसर से घायल कर दिया। सिराज ने चौथी गेंद तीखा बाउंसर मारा, जिसके लिए ग्रीन तैयार नहीं थे। गेंद को ग्रीन ने उछलकर चाहा। गेंद ऑफ स्टम्प की लाइन पर थी। ग्रीन के उछलने के कारण गेंद उसके कंधे पर लगी। इससे वह दर्द से कराह उठे। थोड़ी देर मैच रोकना पड़ा और फिजियो को मैदान पर आना पड़ा।

    जडेजा ने भेजा पवेलियन

    बता दें कि द ओवल की पिच पर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल रही है। ग्रीन कभी इतनी छोटी रह जा रही है कि बल्लेबाज चकमा खा जा रहे हैं। सिराज की गेंद को भी अतिरिक्त उछाल मिला, जिससे ग्रीन चकमा खा गए। सिराज ने बैक ऑफ लेंथ से आगे की गेंद की थी। अतिरिक्त उछाल मिला और ग्रीन के कंधे पर जा लगी। हालांकि इसके बाद जडेजा ने एक बेहतरीन डिलीवरी से ग्रीन को बोल्ड कर उनकी पारी समाप्त की।