टेनिस बॉल क्रिकेट वर्ल्ड कप और एशिया कप खिलाड़ियों को दिलाएगा पहचान: रिद्धिमान साहा
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के अंतर्गत टेनिस क्रिकेट बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जो पूरी तरह से टेनिस बॉल से खेले जाने वाले पहले वैश्विक और महाद्वीपीय टूर्नामेंट होंगे। भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का मानना है कि इससे उभरते खिलाड़ियों को पहचान मिलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: हाल ही में सर्वोटेक स्पोर्ट्स के साथ मेंटोर के रूप में जुड़ने वाले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का मानना है कि भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे टेनिस क्रिकेट बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप विश्व पटल पर इस खेल के स्तर को ऊंचा उठाएंगे और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस महीने की शुरुआत में साहा को बंगाल प्रो टी20 लीग के सीज़न 2 और सर्वोटेक स्पोर्ट्स की टीम "सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स" का मेंटोर नियुक्त किया गया है। मई 2025 में ही सर्वोटेक स्पोर्ट्स ने टेनिस बॉल क्रिकेट वाली ड्रीम लीग ऑफ इंडिया की भी शुरुआत की है। ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के अंतर्गत ही टेनिस क्रिकेट बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप का आयोजन किया जाएगा, जो पूरी तरह से टेनिस बॉल से खेले जाने वाले पहले वैश्विक और महाद्वीपीय टूर्नामेंट होंगे।
हर कोई ले सकता है हिस्सा
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के इस अनोखे विजन पर बात करते हुए रिद्धिमान साहा ने कहा कि, "हर उभरता क्रिकेटर, यहां तक कि मैने खुद भी टेनिस बॉल से ही खेलना शुरू किया था और इस बॉल लीग की खासियत यह है कि इसे कोई भी खेल सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "सर्वोटेक स्पोर्ट्स के साथ यह मेरी पहली कोचिंग या मेंटरशिप की भूमिका है। अगर कोई खिलाड़ी टेनिस बॉल लीग खेलना चाहता है और उसे अपना कौशल दिखाने का इतना बड़ा मंच मिल रहा है, तो यह वाकई में एक बड़ी उपलब्धि है। सच कहूं तो टेनिस बॉल खिलाड़ियों को अब उनका हक मिल सकेगा और टेनिस क्रिकेट बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप इसे और प्रतिस्पर्धी बनाएंगे।"
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए लीग स्ट्रैटेजिस्ट चैतन्या नंदा ने कहा कि, "ड्रीम लीग ऑफ इंडिया में खेलने वाले खिलाड़ियों को टेनिस क्रिकेट बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। लीग के दौरान देशभर में होने वाले टूर्नामेंट में स्काउट्स बारीकी से नजर रखेंगे और इन्हीं के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन टेनिस बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए किया जाएगा।"
छह फ्रेंचाइजी लेंगी हिस्सा
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया जूनियर्स (13-18 वर्ष) और सीनियर्स (18+ वर्ष) दोनों वर्गों के लिए होगी, जिसमें प्रत्येक वर्ग में छह फ्रेंचाइजी भाग लेंगी। इस लीग में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी लीग की आधिकारिक वेबसाइट या स्टार्जपिट ऐप के ज़रिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं। पूरे देश में विभिन्न ज़िलों और केंद्रों पर 1,500 से अधिक प्रमाणित कोचों की निगरानी में खुले ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट महासंघ (आईटीसीएफ) के माध्यम से राष्ट्रीय और संभवतः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलेंगे।
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के लिए जूनियर और सीनियर वर्ग से क्रमशः 860-860 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जहां दोनों वर्ग की 6-6 फ्रेंचाइजी अपनी टीमों का चयन करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।