Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wow! ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने मराठी गाने पर लगाए ठुमके, दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया मजेदार वीडियो

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 06:32 PM (IST)

    दरअसल इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी मराठी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दें रही हैं। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेस जोनासन भारतीय खिलाड़ियों के साथ मूव्स करते हुए दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेस जोनासन के साथ अश्वनी कुमारी जेमिमा रॉड्रिग्स पूजा यादव समेत अन्य खिलाड़ियों भी डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के खिलाड़ियों के डांस का वीडियो हुआ वायरल।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में हर रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। एक तरफ जहां खिलाड़ी फील्ड पर अपने प्रदर्शन से जलवे बिखरे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ से ऑफ द फील्ड महिला क्रिकेट अपने फनी मोमेंट से जलवे बिखर रहे हैं। ऐसे एक मामले का वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी मराठी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दें रही हैं। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेस जोनासन भारतीय खिलाड़ियों के साथ मूव्स करते हुए दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेस जोनासन के साथ अश्वनी कुमारी, जेमिमा रॉड्रिग्स, पूजा यादव समेत अन्य खिलाड़ियों भी डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।

    DC ने शेयर किया वीडियो

    डीसी ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शानदार लय वाली लड़कियां।' वीडियो में भारतीय और विदेशी खिलाड़ी का डांस और जोश देखने लायक था।

    यह भी पढ़ें- Kieron Pollard ने PSL को दिखाया ठेंगा! लीग को बीच में ही छोड़ पहुंच आए भारत; ये रही बड़ी वजह

    जेस जोनासन ने खेला है एक मैच

    बता दें कि जेस जोनासन ने दिल्ली के एक मुकाबला खेला है, जिसमें उनका शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला था। आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए जेस ने 16 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए थे। अपनी पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के जड़े थे। गेंदबाजी में भी चार ओवर में 21 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके थे।

    यह भी पढ़ें- Kieron Pollard ने PSL को दिखाया ठेंगा! लीग को बीच में ही छोड़ पहुंच आए भारत; ये रही बड़ी वजह