Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2024 Auction: 165 में से 30 खिलाड़ियों की खुली किस्मत, फ्रेंचाइजियों ने पूरे किए अपने स्लॉट; देखें पूरी लिस्ट

    मुंबई में शनिवार को महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन पूरा हुआ। भारत की अनकैप्ड ऑलराउंडर काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत की ही अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.2 करोड़ में खरीदा है।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 09 Dec 2023 07:44 PM (IST)
    Hero Image
    महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए पूरा हुआ ऑक्शन। फोटो- WPL

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए शनिवार को मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई। कुल 165 खिलाड़ियों ने नीलामी में हिस्‍सा लिया, जिसमें 61 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हुईं। इसमें से 30 स्‍लॉट भरे गये, जिसमें 21 भारतीय और 9 विदेशी खिलाड़ियों पर पांच टीमों ने दांव लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की अनकैप्ड ऑलराउंडर काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत की ही अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया।

    दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.2 करोड़ में खरीदा है। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। आइए देखतें हैं पांचों टीमों की लिस्ट।

    दिल्ली कैपिटल्स

    एनाबेल सदरलैंड ( 2 करोड़ रुपये), अपर्णा मंडल (10 लाख) और अश्वनी कुमारी (10 लाख)

    गुजरात जायंट्स

    काशवी गौतम ( 2 करोड़), फोएबे लीचफील्ड (1 करोड़), मेधना सिंह (30 लाख), लॉरेन चीटल (30 लाख), वेदा कृष्णामूर्ति (30 लाख), प्रिया मिश्रा (20 लाख), तृषा पूजिता (10 लाख), कैथरीन ब्राइस (10 लाख), मन्नत कश्यप (10 लाख) और तरन्नुम पठान (10 लाख)

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'मुश्किल है पर हमने...' T20 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, रिंकू और जितेश के लिए कही यह बात

    मुंबई इंडियंस

    शबनम इस्माइल (1.20 करोड़), संजना एस (15 लाख), अमनदीप कौर (10 लाख), फतिमा जाफर (10 लाख) और कीर्थाना बालाकृष्णन (10 लाख)

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

    एकता बिष्ट (60 लाख), जॉर्जिय वेयरहम (40 लाख), केट क्रास (30 लाख), सब्बिनेनी मेघना (30 लाख), सिमरन बहादुर ( 30 लाख), सोफी मोलिनेक्स (30 लाख) और शुभ सतीश (10 लाख)

    यूपी वॉरियर्स

    वृंदा दिनेश (1.30 करोड़), डैनी व्याट (30 लाख), गौहर सुल्ताना (30 लाख), पूनम खेमनार (10 लाख) और साइमा ठाकोर (10 लाख)

    उद्घाटन सीजन की नीलामी में स्‍मृति मांधना सबसे महंगी खिलाड़ी बनी थी, उन्हें 3.4 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा था। इसके बाद दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ में खरीदा था। विदेशी खिलाड़‍ियों में ऐश्ली गार्डनर (गुजरात जायंट्स) और नैट सीवर ब्रंट (मुंबई इंडियंस) दोनों संयुक्‍त रूप से सबसे महंगी खिलाड़ी बनी थी, जिन्‍हें 3.2 करोड़ में खरीदा गया था।

    यह भी पढ़ें- WPL Auction: Phoebe Litchfield को गुजरात जायंट्स ने खरीदा, ऑक्शन 2024 में नीलाम होने वाली पहली खिलाड़ी बनीं