Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2024 Auction: इन 3 अनकैप्ड प्लेयर्स को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होगी कड़ी जंग, कश्मीर की महिला क्रिकेटर का नाम भी शामिल

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 09:48 AM (IST)

    महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। 9 दिसंबर से डब्ल्यूपीएल 2024 का ऑक्शन मुंबई में होना है जिसमें कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। 165 प्लेयर्स में से भारत के 104 महिला प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि ऑक्शन में कुल 30 स्लॉट ही खाली है जिसमें 9 विदेशी प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी।

    Hero Image
    WPL Auction 2024: इन तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी लुटाएगी जमकर पैसा!

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। 9 दिसंबर से डब्ल्यूपीएल 2024 का ऑक्शन मुंबई में होना है, जिसमें कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।

    165 प्लेयर्स में से भारत के 104 महिला प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, ऑक्शन में कुल 30 स्लॉट ही खाली है, जिसमें 9 विदेशी प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी। ऐसे में महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में तीन अनकैप्ड प्लेयर्स को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच जंग देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं इन प्लेयर्स के नाम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2024 Auction: इन तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी लुटाएगी जमकर पैसा!

    1.जासिया अख्तर (Jasia Akhtar)

    लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जम्मू-कश्मीर की महिला क्रिकेटर जासिया अख्तर का नाम, जिनके पास भारतीय घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है। जासिया ने कुल 51 वुमेंस लिस्-ए गेम और 58 महिला टी20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश उन्होंने 1424 और 1636 रन बनाए हैं। WPL Auction 2023 में जासिया पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ खरीदा था। ऐसे में डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच जमकर लड़ाई हो सकती है।

    2. ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens)

    लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्रेस स्क्रिवेंस का नाम शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की अंडर 19 का नेतृत्व किया था और विश्व कप के फाइनल में टीम को पहुंचाया था।

    यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan Birthday: जीरो से शुरू हुआ सफर, टीम से कई बार हुए ड्रॉप; फिर धवन से 'गब्बर' बना ये भारतीय स्टार

    स्क्रिवेन्स टूर्नामेंट में सात पारियों में 41.85 के औसत और 129.07 के स्ट्राइक रेट से 293 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 53 टी-20 मैचों में 6 अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ नाबाद 94 रन के साथ 969 रन बनाए हैं। उनके नाम 24 विकेट भी हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 है।

    3. धारा गुज्जर (Dhara Gujjar)

    लिस्ट में तीसरे नंबर पर है बंगाल की धारा गुज्जर का नाम, जो एक फास्ट बॉलर है। WPL 2023 में वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रही थी, लेकिन WPL 2024 ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया। धारा के पास घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है।

    पिछले सीजन में उन्हें कुल 3 मैच खेलने को मिले थे, जिसमें वह 4 ही रन बना सकी थी, लेकिन गुज्जर की काबिलियत देखते हुए उम्मीद कि जा रही है कि फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए जमकर पैसा बहा सकती है।