Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2023: UP Warriorz ने क्‍वालीफाई करके इन टीमों का काटा पत्ता, यहां जानें प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 09:35 PM (IST)

    WPL 2023 Playoff Teams WPL के पहले सीजन के प्लेऑफ के लिए यूपी वॉरियर्स दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि 20 मार्च क ...और पढ़ें

    Hero Image
    WPL 2023 Playoff Teams and Schedule (Photo-design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। WPL 2023 Playoff Teams and Schedule। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। 20 मार्च को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में यूपी टीम ने 3 विकेट से मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में यूपी टीम की जीत के बाद गुजरात और आरसीबी टीम का WPL का सफर खत्म हो चुका है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम और प्लेऑफ के शेड्यूल के बारे में विस्तार से।

    WPL के पहले सीजन में प्लेऑफ में पहुंची यह टीमें

    दरअसल, महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के प्लेऑफ के लिए यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि 20 मार्च को यूपी ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए 17वें मैच में एक गेंद रहते 3 विकेट से जीत दर्ज की।

    पहले से ही 6 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद यूपी को आखिरी 2 मैच में सिर्फ एक जीत की जरूरत थी, जबकि गुजरात के लिए अपने आखिरी मैच को काफी बड़े अंतर से जीतना था, लेकिन, गुजरात की टीम ऐसा करने में नाकाम रही। इसके साथ ही आरसीबी और गुजरात का WPL का सफर खत्म हो गया।

    बता दें कि आरसीबी टीम ने महिला आईपीएल के पहले सीजन में लगातार 5 मैच गंवाए थे, लेकिन इसके बाद 2 मैचों में जीत हासिल की। 

    WPL प्वाइंट्स टेबल- 

    1. मुंबई इंडियंस- 6 मैच- 5 जीत- 1 हार-10 अंक-नेट रनरेट-2.670

    2. दिल्ली कैपिटल्स- 6 मैच-4 जीत-2 हार-8 अंक-नेट रनरेट -1.431

    3.यूपी वॉरियर्स-7 मैच-4 जीत- 3 हार- 8अंक- नेट रनरेट-(-0.063)

    4. रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर- 7 मैच-2 जीत-5 हार-4 अंक-(-1.044)

    5. गुजरात जायंट्स-8 मैच-2 जीत-6 हार-4 अंक-( -2.220)

    WPL 2023 का प्लेऑफ शेड्यूल

    1. 24 मार्च- एलिमिनेटर मैच- 7:30 बजे-डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

    2. 26 मार्च- फाइनल मुकाबला- 7:30 बजे- ब्रेबोर्न स्टेडियम

    अगर बात करें महिला प्रीमियर लीग के फॉर्मेट की तो बता दें कि पहले सीजन में 5 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। ऐसे में लीग स्टेज के बाद जो टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी। वो सीधे फाइनल मैच खेलेगी। इस वक्त मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ टॉप पर है और उसके 2 मैच बाकी हैं। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। वहीं, यूपी वॉरियर्स इस वक्त अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और वो एलिमिनेटर खेलेगीष जो टीम ये मैच जीतेगी, उसे फाइनल में एंट्री मिलेगी।