Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, सभी टीमें खेलेगी 2-2 मैच; इस दिन होगा भारत का पहला मुकाबला

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 05:00 AM (IST)

    विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत की मेजबानी में ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से खेला जाएगा जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा। विश्व कप का शेड्यूल पहले ही घोषित किया गया है। इस बीच आईसीसी (ICC) ने विश्व कप 2023 के तहत होने वाले वॉर्म-अप मैचों के शेड्यूल का एलान कर दिया। आइए जानतें है पूरा शेड्यूल।

    Hero Image
    ICC ने जारी किया World Cup 2023 के अभ्यास मैचों का शेड्यूल

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत की मेजबानी में ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से खेला जाएगा, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा। विश्व कप का शेड्यूल पहले ही घोषित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच आईसीसी ने विश्व कप 2023 के तहत होने वाले वॉर्म-अप मैचों के शेड्यूल का एलान कर दिया। शेड्यूल के अनुसार, विश्व कप से पहले सभी 10 टीमों को 2-2 मैच खेलने होंगे। सभी मैच तीन वेन्यू गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरन और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

    ICC ने जारी किया World Cup 2023 के अभ्यास मैचों का शेड्यूल

    दरअसल, आईसीसी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए World Cup 2023 के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी किया, जिसमें रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम विश्व कप से पहले दो मैच खेलेगी। पहला मैच भारत को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में 30 सितंबर को खेलना है, जबकि दूसरा मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। ये मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। बता दें कि ये मैच दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे, जिसमें सभी 15 प्लेयर्स भाग ले सकते है।

    वनडे विश्व कप के वॉर्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल

    29 सितंबर

    • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
    • साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरेशनल स्टेडियम
    • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्चान, राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

    30 सितंबर

    • भारत बनाम इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

    2 अक्टूबर

    • इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
    • न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

    3 अक्टूबर

    • अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
    • भारत बनाम नीदरलैंड्स, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
    • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद