Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 Most Runs: इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, टॉप पर Virat Kohli का नाम

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 12:12 AM (IST)

    आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस वक्त टॉप पर क्विंटन डि कॉक का नाम शामिल हैं जिन्होंने इस विश्व कप में कुल 8 मैच खेलते हुए 550 रन बना लिए हैं। उनका इस दौरान उच्च स्कोर 174 रन का रहा। वहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल हैं।

    Hero Image
    World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Most Run Scorer Batsman in World Cup 2023। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें खेल रही है, जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स टीम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में ज्यादातर मुकाबले हाई-स्कोरिंग नजर आए। इस टूर्नामेंट में जहां एक तरफ बल्लेबाजों को मैदान पर रनों की बरसात करते हुए देखा जा रहा हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी घातक गेंदबाजी कर महफिल लूट रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कौन हैं वो पांच बल्लेबाज, जिन्होंने World Cup 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

    World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज (World Cup 2023 Most Runs Batsmen)

    1. विराट कोहली (Virat Kohli)

    विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहला स्थान विराट कोहली के नाम रहा। कोहली ने कुल 11 मैच खेलते हुए 765 रन बनाए। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 95 का रहा।

    2.क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock)

    क्विंटन डिकॉक वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। डिकॉक ने 10 मैचों में 59 की दमदार औसत से 594 रन कूटे।

    3. रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra)

    विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रचिन रविंद्र का नाम रहे। कीवी टीम का यह युवा बल्लेबाज 10 मैचों में अब तक 552 रन बनाए। उनका बैटिंग औसत 69 का रहा।

    यह भी पढ़ें:

    World Cup 2023 Most Wickets: वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज, टॉप पर श्रीलंका के फास्ट बॉलर का नाम

    4. डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell)

    लिस्ट में चौथे नंबर पर है न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल का नाम, जिन्होंने 9 मैचों में कुल 552 रन बनाए। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 69 का रहा।

    5.रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

    पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम, जिन्होंने 10 मैच खेलते हुए कुल 550 रन बना लिए हैं। रोहित का इस दौरान औसत 55 का रहा।