World Cup 2023 में इन खिलाड़ियों ने अहम मौके पर दिया कप्तान रोहित को 'धोखा', उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ये तीन प्लेयर्स
श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में यूं तो कुछ धमाकेदार पारियां खेलीं लेकिन जरूरत के समय पर हर बार वह सस्ते में पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम 2 के स्कोर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। श्रेयस अय्यर से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन इस मैच में अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीतने का टीम इंडिया का सपना एकबार फिर साकार नहीं हो सका। विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से धूल चटाई। फाइनल मैच को छोड़ दें, तो रोहित की पलटन का टूर्नामेंट में सफर यादगार रहा। हालांकि, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ऐसे तीन खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने हर बार अहम समय पर कप्तान रोहित को पीठ दिखाई।
1. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव से वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम और फैन्स को काफी आस थी। हालांकि, सूर्या के बल्ले की चमक पूरे टूर्नामेंट में दिखाई नहीं दी। 7 मैचों में सूर्यकुमार के बल्ले से सिर्फ 104 रन निकले। सूर्या इस मेगा इवेंट में एक बार भी पचास का आंकड़ा तक नहीं पार सके। फाइनल में जब भारतीय टीम को आखिरी ओवरों में सूर्या से दमदार पारी की उम्मीद थी, तो यह भारतीय बल्लेबाज महज 18 रन बनाकर चलता बना।
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में यूं तो कुछ धमाकेदार पारियां खेलीं, लेकिन जरूरत के समय पर हर बार वह सस्ते में पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम 2 के स्कोर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। श्रेयस अय्यर से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस मैच में अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अय्यर का यही हाल खिताबी मुकाबले में भी रहा, जहां वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।
3. मोहम्मद सिराज
एशिया कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की असली कहानी लिखने वाले मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप 2023 उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। सिराज एक या दो मैच को छोड़कर विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। फाइनल मैच में सिराज ने अपने 7 ओवर में 45 रन लुटाए। वहीं, सेमीफाइन मुकाबले में जीत भले ही भारत के हाथ लगी, पर सिराज की जमकर धुनाई हुई। सिराज ने अपने 9 ओवर में 78 रन लुटाए। विश्व कप के बड़े मैचों में सिराज अपनी लाइन एंड लेंथ से पूरी तरह से भटके हुए नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।