Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 में होगी पंत की वापसी? जिम में जमकर पसीना बहा रहा भारतीय विकेटकीपर, सामने आया धांसू वीडियो

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 06:16 PM (IST)

    Rishabh Pant Recovery for Comeback। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अपनी चोट से उबर रहे है। एनसीए में पंत जमकर ट्रेनिंग कर रहे है और टीम में वापसी का पूरा प्रयास कर रहे है। इस बीच पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पंत जिम में एक्सरसाइज कर रहे है।

    Hero Image
    World Cup 2023 में होगी Rishabh Pant की वापसी?

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rishabh Pant Recovery for Comeback। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अपनी चोट से उबर रहे है। एनसीए में पंत जमकर ट्रेनिंग कर रहे है और टीम में वापसी का पूरा प्रयास कर रहे है। इस बीच पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पंत जिम में एक्सरसाइज कर रहे है। बता दें कि विश्व कप 2023 के लिए ये उम्मीद की जा रही है कि पंत टीम में वापसी कर सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 में होगी Rishabh Pant की वापसी?

    दरअसल, विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना अभियान 8 अक्टूबर से शुरू करेगी, लेकिन विश्व कप से पहले टीम इंडिया कमजोर नजर आ रही है। वजह है स्टार खिलाड़ियों की इंजरी। बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी के चलते काफी समय से मैदान से बाहर चल रहे है।

    इन दिनों ये स्टार्स चोट से उबरते हुए दिखाई दे रहे है। हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। वह एमसीए में कड़ी मेहनत कर खूब पसीना बहा रहे है। जिम में पंत एक्सरसाइज कर टीम में वापसी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

    ICC Test Rankings: टॉप-10 में Rishabh Pant का नाम शामिल

    बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल 31 दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी सर्जरी भी कराई और तब से लेकर अभी तक वह मैदान से दूर चल रहे है। इस बीच हालिया टेस्ट रैंकिंग में पंत ने 10वां स्थान हासिल किया है। 6 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बावजूद पंत 758 रैटिंग के साथ 10वें पायदान पर विराजमान है।