Pak vs Afg Video: झूमे जो पठान! जीत के बाद Rashid Khan के साथ मैदान पर जमकर नाचे Irfan Pathan, कहा- हमने वादा किया पूरा
Irfan Pathan Rashid Khan Dance Video Viralआसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने वनडे में पहली बार पाकिस्तान को धोया और मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। चेन्नई मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान टीम ने लंबी छलांग लगाई और वह प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Irfan Pathan Rashid Khan Dance Video Viral:आसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने वनडे में पहली बार पाकिस्तान को धोया और मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। चेन्नई मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान टीम ने लंबी छलांग लगाई और वह प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई।
इस मुकाबले से पहले अफगान टीम 10वें पायदान पर थी। जबकि, बांग्लादेश टीम हार के बाद 7वें स्थान पर मौजूद है। अफगानिस्तान टीम ने विश्व कप 2023 में दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के बाद अफगान टीम के खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया। ड्रेसिंग रूम से लेकर बस तक की सभी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
AFG की जीत के बाद राशिद खान और इरफान पठान ने किया डांस
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया। मैच खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के साथ मैदान पर धांसू डांस किया। दोनों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इरफान ने वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘राशिद खान ने अपना वादा पूरा किया और मैंने अपना वादा पूरा किया। बहुत अच्छे लड़कों।’
Rasid khan fulfilled his promise and I fulfilled mine. Well done guys @ICC @rashidkhan_19 pic.twitter.com/DKPU0jWBz9
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2023
PAK vs AFG: पाकिस्तान को 8 विकेट से धोया
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 282 के स्कोर खड़ा किया, लेकिन इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम को इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज की जोड़ी ने कमाल की शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। मैच को अफगानिस्तान ने 49 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।