Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS Final Weather Report: बारिश डालेगी फाइनल मैच में खलल या पूरे ओवर का होगा खेल? जानें कैसा है अहमदाबाद का मौसम

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 10:27 AM (IST)

    Ind vs Aus Weather Report आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदा ...और पढ़ें

    Hero Image
    IND vs AUS Weather Report: अहमदाबाद में कैसा होगा World Cup 2023 Final मैच के दिन का मौसम?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Aus Weather Report: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

    भारतीय टीम की नजरें इस बार तीसरे खिताब पर बनी हुई है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया छठी बार चैंपियन बनना चाहती है। इस बीच मैच से पहले फैंस की नजर मौसम पर बनी हुई है।

    ऐसे में अहमदाबाद में खेले जाने वाले खिताबी मैच में क्या बारिश मैच का मजा किरकिरा करेगा या फैंस को पूरे 100 ओवर के रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगाए बैठे है।

    IND vs AUS Weather Report: अहमदाबाद में कैसा होगा World Cup 2023 Final मैच के दिन का मौसम?

    दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 के फाइनल मैच का मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में तेज धूप रहने वाली है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल मैच पर बारिश का कोई साया नहीं है। इस दौरान 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। तापमान शाम के समय घट सकता है और ओस पड़ने की उम्मीदें हैं, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी वाली टीम को फायदा होगा।

    यह भी पढ़ें:

    World Cup Golden Bat Winners: वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज को मिलता है गोल्‍डन बैट, जानें अब तक किसको मिला

    हालांकि, अगर IND vs AUS फाइनल मैच में बारिश मैच में दस्तक देती भी है तो आईसीसी ने फाइनल के लिए पहले से ही रिजर्व -डे रखा हुआ है। यानी कि मुकाबला अगले दिन वहीं से जारी किया जा सकता है, जहां से पिछले दिन वह रूका था।

    यह भी पढ़ें:

    IND vs AUS Final: खबरदार रोहित ब्रिगेड! इन कमजोर कड़ी पर वार कर सकता है ऑस्ट्रेलिया, कहीं गंवाना न पड़ जाए वर्ल्ड कप का खिताब

    20 साल बाद फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जंग

    बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले 2003 में दोनों ही टीमों के बीच विश्व कप के फाइनल में भिड़ी थी। इस दौरान सौरव गांगुली की अगुआई वाली भारतीय टीम को फाइनल मैच में 125 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम 20 साल बाद इस हार का बदला लेना चाहेंगे।