Move to Jagran APP

AUS vs ENG: Australia टीम को लगा जोर का झटका, विस्फोटक बल्लेबाज हुआ बुरी तरह से चोटिल; इंग्लैंड के खिलाफ मिस करेगा मैच

शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद जबरदस्त फॉर्म में लौट चुकी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को जोर का झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे। मैक्सवेल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार रहा है। कंगारू बल्लेबाज ने नीदरलैंड्स के खिलाफ महज 40 गेंदों पर शतक जमाते हुए इतिहास रचा था।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraPublished: Wed, 01 Nov 2023 04:03 PM (IST)Updated: Wed, 01 Nov 2023 04:03 PM (IST)
Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीGlenn Maxwell Injury: शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद जबरदस्त फॉर्म में लौट चुकी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को जोर का झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे। मैक्सवेल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार रहा है। कंगारू बल्लेबाज ने नीदरलैंड्स के खिलाफ महज 40 गेंदों पर शतक जमाते हुए इतिहास रचा था।

loksabha election banner

मैक्सवेल हुए चोटिल

दरअसल, फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल गोल्फ कार्ट से फिसलने की वजह से चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सवेल के सिर में चोट लगी है और इसी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, मैक्सवेल की इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कन्कशन प्रोटोकॉल के चलते मैक्सवेल को अगले छह से आठ दिन मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा। मैक्सवेल का 7 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है।

40 गेंदों में ठोका था शतक

ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी। कंगारू बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 40 गेंदों पर शतक ठोक डाला था, जो विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी रहा। मैक्सवेल ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में जमकर चौके-छक्कों की बरसात की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर 40 रन जड़े थे।

यह भी पढ़ें- World Cup 2023 के बीच England के धाकड़ खिलाड़ी ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान, बोले- नहीं चाहता था यह दिन...

जीत की पटरी पर लौट चुकी है कंगारू टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दो मैच गंवाने के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में लौट चुकी है। कंगारू टीम ने खेले अपने पिछले चारों मैचों में जीत का स्वाद चखा है। आखिरी मुकाबले में टीम ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से धूल चटाई थी। वहीं, नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 309 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की थी। छह मैचों में चार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.