Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Glenn Maxwell, Aus vs Ned: मैक्सवेल कुछ खाकर बल्‍लेबाजी करने गए और जड़ दिया रिकॉर्ड तोड़ शतक, वायरल वीडियो में सामने आ गई पूरी सच्‍चाई

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 03:51 PM (IST)

    वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 309 रन से मैच जीतकर नीदरलैंड्स को धूल चटाई। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा। वनडे विश्व कप के इतिहास में ग्लेन मैक्सेवेल ने सबसे तेज शतक जमाया। महज 40 गेंदों का सामना करते हुए मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया।

    Hero Image
    वर्ल्‍ड रिकॉर्ड शतक जड़ने से पहले Glenn Maxwell ने आखिर क्या खाया था?

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Aus vs Ned Glenn Maxwell Viral Video। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 309 रन से मैच जीतकर नीदरलैंड्स को धूल चटाई। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा। वनडे विश्व कप के इतिहास में ग्लेन मैक्सेवेल ने सबसे तेज शतक जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 40 गेंदों का सामना करते हुए मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। एडन ने इस विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों में शतक जड़ा।

    AUS vs NED मैच के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस बीच सोशल मीडिया पर ग्लेन मैक्सवेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बैटिंग करने से पहल उन्हें कुछ खाते हुए देखा जा रहा है।

    Glenn Maxwell रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ने से पहले थे बीमार

    दरअसल, आईसीसी की एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) मैदान पर उतरने से पहले कुछ खाते हुए नजर आ रहे है। इसके बारे में उन्होंने मैच के बाद खुद खुलासा करते हुए बताया कि हाँ, बढ़िया नहीं। मैंने पूरे दिन बहुत अच्छी तरह बैटिंग की।

    मैं चेंजिंग रूम में बैठा था और मैं वास्तव में बल्लेबाजी नहीं करना चाहता था, जो कि पिछले मैच से थोड़ा अलग है, जहां मैं वहां जाने के लिए बहुत उत्सुक था। और फिर जब मैं वहाँ से निकला तो मुझे कुछ अधिक ठंड लग रही थी। मुझे लगता है, मुझे बहुत अधिक उम्मीदें नहीं थीं। लेकिन हां, पिछले कुछ दिनों में मैं काफी परेशान हुआ था। कल रात को परिवार के साथ भी नींद नहीं आई, लेकिन इस रिकॉर्ड के बाद मैं खुश हूं।

    Glenn Maxwell को देख फैंस को आई AB de Villiers की याद

    बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ने से पहले ग्लेन मैक्सवेल बीमार थे, जिस वजह से शायद वह दवाई खा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स की बराबरी की, क्योंकि विश्व कप 20215 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एबी डि विलियर्स ने वनडे इतिहास का सबसे तेज 150 रन बनाए थे।

    उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए 162 रन की पारी खेली थी, लेकिन इस दौरान वह भी मैच से पहले बीमार थे। विलियर्स का मैच से एक दिन पहले पेट में दर्द था, जिसकी वजह से वह पूरी रात सो नहीं पाए थे। वहीं, मैच वाले दिन इंजेक्शन लगाने के बाद उन्होंने शानदार रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। इसके बाद अब 8 साल बाद मैक्सवेल ने भी यह कारनामा कर दिखाया। बीमार होने के बावजूद उन्होंने दिल्ली के मैदान पर बल्ले से तबाही मचाई।

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)

    comedy show banner
    comedy show banner