Aus vs Ned: Glenn Maxwell ने बल्ले से मचाया हाहाकार, एक ओवर में कर दी छक्कों की बरसात, गेंदबाज को दिन में तारे दिखाते हुए जड़े 28 रन- VIDEO
Glenn Maxwell Century Aus vs Ned आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को जीत के लिए 400 रन का टारगेट दिया। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बनाए। डेविड वॉर्नर के शतक के बाद ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Glenn Maxwell Century Aus vs Ned: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को जीत के लिए 400 रन का टारगेट दिया। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बनाए।
दिल्ली के मैदान पर डेविड वॉर्नर के शतक के बाद ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया। उन्होंने 40 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर विश्व कप में इतिहास रच दिया। मैक्सवेल ने वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले एडन मारक्रम का रिकॉर्ड तोड़ा और अब सबसे तेज विश्व कप का शतक ठोक दिया।
इस मैच के आखिरी ओवर्स में ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से तहलका मचाया और नीदरलैंड्स के गेंदबाज की जमकर धुनाई की। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बास डी लीड के ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन कूटकर सनसनी मचा दी। वहीं, बास डी लीड ने वनडे क्रिकेट में इसके साथ ही अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया।
AUS vs NED: Glenn Maxwell ने एक ओवर में ठोक डाले 28 रन
दरअसल, नीदरलैंड्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। मैक्सवेल ने दिल्ली के मैदान में महज 40 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया। इस दौरान मैक्सवेल ने बास डी लीडे की जमकर धुनाई की। बास ने 10 ओवर में 2 विकेट लेकर 115 रन लुटाए और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 49वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने पहली दो गेंदों पर चौका लगाया। इसके बाद अगली तीन गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा। इस दौरान पांचवीं गेंद नो बॉल रही, जिस पर उन्होंने छक्का जमाया। बास डी लीड के ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन कूट डाले और 40 गेंदों पर विश्व कप का सबसे तेज शतक जमाया।
इस दौरान बास डी लीड वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 115 रन लुटाए।
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज
मिक लुईस बनाम साउथ अफ्रीका, 2006- 113 रन
वहाब रियाज बनाम इंग्लैंड, 2016- 110 रन
एडम जंपा बनाम साउथ अफ्रीका, 2023- 113 रन
राशिद खान बनाम इंग्लैंड, 2019- 110 रन
बास डी लीड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023- 115 रन
The Big Show by Maxi 🔥🔥
Fastest World Cup Century by Glenn Maxwell in just 40 balls. 🔥🔥#GlennMaxwell dedicating the fastest World Cup century to his new born baby ❤
Completed fifty at 46.2 overs.
Completed century at 48.4 overs.
- Fifty to hundred in just 2.2 overs -… pic.twitter.com/3coqLwncA7
— 𝑺𝒖𝒎𝒊𝒕 𝑺𝒊𝒏𝒈𝒉 𝑹𝒂𝒋𝒑𝒖𝒕 (@BeingSumit007) October 25, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।