स्टीव स्मिथ को फैंस बोल रहे थे चीटर...चीटर...और फिर विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल
World Cup 2019 भारत के खिलाफ बीच मैच में स्टीव स्मिथ को भारतीय फैंस चीटर...चीटर... बुला रहे थे लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बड़ा दिल दिखाते हुए सभी को ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 India vs Australia: कहते हैं कि आपका वर्तमान भले ही कितना अच्छा हो लेकिन आपका भूतकाल आपके साथ चलता है। वहीं, अगर आप उस गुजरे वक्त में खुद के द्वारा किए गए गलत काम के लिए शर्मिंदा होते हैं तो आपको और आपके सामने वाले को समझ जाना चाहिए कि उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। लेकिन, मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए ऐसा कुछ हो नहीं रहा।
दरअसल, पिछले साल केपटाउन टेस्ट में बॉल के छेड़छाड़ करने के दोषी पाए जाने के बाद एक साल का बैन भुगत कर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट आए हैं। इस दौरान न केवल स्टीव स्मिथ और वार्नर ने अपनी सजा काटी है बल्कि खुद को कसूरवार भी मानकर अपनी गलती स्वीकार की थी। लेकिन, ये भूतकाल उनके साथ एक बार फिर से भारत के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में देखा गया जब फिर से स्मिथ को चीटर...चीटर सुनना पड़ा।
कप्तान एरोन फिंच ने स्टीव स्मिथ को भारत की पारी के दौरान बाउंड्री लाइन पर भेज दिया। इस दौरान स्टीव स्मिथ के पीछे भारतीय समर्थकों ने चीटर...चीटर...का शोर मचाना शुरू कर दिया। ये माजरा जब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने देखा तो उनसे रहा नहीं गया। ऐसे में विराट ने बड़ा दिल दिखाते हुए फैंस से गुहार लगाई कि स्टीव स्मिथ के लिए तालियां बजाएं क्योंकि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की थी और सजा भी काटी थी।
When India fans started getting stuck into @stevesmith49, here's how #ViratKohli responded to them.
— ICC (@ICC) June 9, 2019
And here's the reaction from the Australian!
Absolute class! #SpiritOfCrickethttps://t.co/2gMOtR6lQZ" rel="nofollow
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। हालांकि, इस तरह के समय के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर तैयार हैं। इस बात को ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर भी कबूल कर चुके हैं कि उनके साथ ऐसा होगा। इसके लिए वे तैयार रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 353 रन का लक्ष्य दिया है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।