World Cup 2019: केदार जाधव-विजय शंकर फिट, लेकिन ये मैच फिनिशर हुआ चोटिल
World Cup 2019 टीम इंडिया के दो खिलाड़ी केदार जाधव और विजय शंकर फिट हो गए हैं लेकिन अब हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ी केदार जाधव और विजय शंकर फिट हो गए हैं। जाधव और शंकर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी वार्मअप मैच में खेलेंगे। लेकिन, इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के ऑलराउंडर और मैच फिनिशर कहे जा रहे हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से चोटिल हो गए हैं।
आइपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैचों में 402 रन और 14 विकेट चटकाने वाले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की मानी जा रही है। आइपीएल के बाद वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए पहले अभ्यास मैच में भी ठीकठाक पारी और एक विकेट चटकाकर उन्होंने खुद को नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के साथ बॉलिंग और फील्डिंग में भी साथ देने की दावेदारी पेश कर दी। लेकिन, अब उनको चोट लग गई है।
हार्दिक पांड्या को लगी ये चोट गंभीर नहीं है। लेकिन, पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं खेल पाएंगे। आपको बता दें, प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या को हाथ में चोट लगी है। इसके बाद उनको दर्द हुआ और वो सीधे मैदान से बाहर हो गए। एक दो घंटे तक वे मैदान पर नहीं लौटे। इसलिए माना जा रहा है कि उनका बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलना संभव नहीं है।
नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते समय हार्दिक पांड्या को बांह के नीचे गेंद लगी। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी बंद कर दी और मैदान से बाहर चले गए। कहा जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें आज होने वाले मैच में आराम दे सकता है। क्योंकि, केदार जाधव और विजय शंकर की वापसी हो गई है, जो गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। ऐसे में भारतीय टीम को कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।